Washington DC Plane Crash Updates: अमेरिका में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात वॉशिंगटन डीसी के पास, रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के नजदीक हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों विमान और हेलीकॉप्टर मलबे सहित नदी में गिर गए।
इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही बचाव अभियान जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचावकर्मी नदी में उतरकर मलबे को खंगाल रहे हैं। हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों वाहनों के आपस में टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होते हुए गिरते दिख रहे हैं।
Washington DC Plane Crash Updates: क्या है पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों का मलबा पोटोमैक नदी में गिर पड़ा।
❯ #BREAKING | Plane collides with military helicopter near Washington’s airport
❯ PSA Airlines CRJ700 regional jet crashes into Potomac River after mid-air collision with Army UH-60 BlackHawk
❯ 65 passengers, 5 crew on plane; 4 soldiers on helicopter
❯ Trump: “Should have… pic.twitter.com/yteF1XalBa
— Truth Media (@TruthMediaUS) January 30, 2025
इस दुर्घटना का एक खौ़फनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर होते हुए देखा जा सकता है। टक्कर के बाद आसमान में जोरदार रोशनी का एक अजीब और डरावना दृश्य दिखाई देता है, जिसने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया। यह हादसा पूरी दुनिया में हड़कंप मचा गया है, और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 64 लोग सवार थे। हादसे के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और खोज अभियान जारी है। करीब 300 बचावकर्मी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं। गोताखोर पोटोमैक नदी में लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठंडा पानी होने की वजह से बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है।
Extremely tense audio reveals air traffic controllers warned the U.S. Army helicopter that fatally crashed into an #AmericanAirlines passenger plane in Washington D.C. Wednesday night moments before the catastrophe.
Full, heartbreaking story: https://t.co/cEOjdpHXbj pic.twitter.com/JydVvC8WDA
— TMZ (@TMZ) January 30, 2025
बताया जा रहा है फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस का बॉम्बार्डियर CRJ-701 जेट रनवे के करीब पहुंच रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, रात 11:30 बजे तक पुलिस ने 28 शव बरामद किए, लेकिन कोई भी जीवित नहीं मिला।
अधिकारियों की कोशिश है यह समझने की कि इतनी सख्त निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में यह टक्कर कैसे हुई। बड़ा सवाल यह भी है कि आधुनिक टक्कर-रोधी तकनीक और हवाई यातायात नियंत्रकों के बावजूद यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर आमने-सामने कैसे आ गए। इस घटना ने राजधानी के आसपास के व्यस्त हवाई क्षेत्र में उड़ानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।
Image: Twitter
इसरो ने लांच किया 100वां मिशन, NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट को किया लांच!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।