UP Fatehpur Train Accident: देश में इस समय आये दिन रेल हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक रेल हादसा आज सुबह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से आज एक दर्दनाक खबर सामने आई है।
यहां दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई, जिससे हालात बेहद भयावह हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी और दूसरी तेज रफ्तार से आकर उससे टकरा गई।
ख़बरों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन पटरी से उतर गया और ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के लिए बता दें इस दुर्घटना में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि यह मालगाड़ियां थीं—अगर पैसेंजर ट्रेन होती, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था और जनहानि भी हो सकती थी।
UP Fatehpur Train Accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 4 फरवरी, मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा रेल हादसा हुआ। यह दुर्घटना कानपुर-फतेहपुर रेलवे खंड के खागा क्षेत्र में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर हुई, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और जीआरपी की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
जब मंत्री-संतरी अपने दायित्वों पर ध्यान देने के बजाय इधर-उधर की बातें करें तो कुप्रबंधन सुनिश्चित है जैसे भारतीय रेल और महाकुम्भ।
जबसे अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने हैं तबसे भारतीय रेल अपने सबसे बुरे दौर में है #TrainAccident तो अब आए-दिन हो जाते हैं, शुक्र है मालगाड़ियां थीं👇 pic.twitter.com/OWJwQ6WMnA— Pankaj K Bajpai,IN🇮🇳 (@BajpaiP_K) February 4, 2025
गनीमत रही कि यह टक्कर केवल मालगाड़ियों के बीच हुई, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अगर यही रेल हादसा किसी यात्री ट्रेन से जुड़ा होता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।
जाने कैसे हुआ ये हादसा?
लेटेस्ट खबरों के अनुसार हादसे की वजह जानने के लिए रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं। हालांकि, शुरुआती अंदाज़े बता रहे हैं कि दुर्घटना की वजह घना कोहरा और अधिक रफ्तार है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक खड़ी मालगाड़ी में सामने से आ रही कोयले से लदी दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
फिर एक रेल एक्सीडेंट
फतेहपुर में मालगाड़ी एक दूसरे से टकराईं|
आटोमेटिक टैक्नोलॉजी इसमें नही लगी होगी जिसके बारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था|#trainaccident #fatepur pic.twitter.com/AIkDHIhH48— Ankit Sharma (@AnkitsharmaINC) February 4, 2025
हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ट्रैक को साफ कर दिया गया है, और अब आम पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य हो चुकी है।
Image: Twitter
बसंत पंचमी पर संगम में साधुओं के साथ करोड़ों ने किया अमृत स्नान!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।