Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan- प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के पवित्र अमृत स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ रात से ही संगम तट पर जुटी हुई है। विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने भी संगम में पवित्र अमृत के साथ भव्य जुलूस निकाला।
संगम में स्नान के लिए जाते हुए नागा साधु सबके आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। समाचार लिखे जाने तक सभी अखाड़ों ने संगम में अमृत स्नान कर लिया है। अभी भी श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। अब तक सिर्फ बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ही करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan- बसंत पंचमी पर संगम में साधुओं के साथ करोड़ों ने किया अमृत स्नान
अखाड़ों ने संगम पर किया पवित्र स्नान
सुबह से ही विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने बारी बारी से संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान अखाड़ों का जुलूस लोगो के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। जुलूस के दौरान नागा साधुओं ने जहां अस्त्र शस्त्र का अदभुत प्रदर्शन किया तो विभिन्न अखाड़ों की साध्वियों ने भी भगवा वस्त्र और काले चश्मे के साथ संगम में स्नान किया।
View this post on Instagram
विभिन्न अखाड़ों के साधुओं के स्नान के दौरान ही अखाड़ों के महामंडलेश्वर ने भी संगम में पवित्र स्नान किया। सभी अखाड़ों ने बारी बारी से अपने शिविर से निकलकर भव्य जुलूस के साथ संगम में स्नान किया।
लोगों की उमड़ी भीड़
प्रशासन की चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर बसंत पंचमी के स्नान पर विदेशी सैलानियों के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। संगम क्षेत्र में चारों ओर हर हर महादेव और जय श्री राम का ही उद्घोष सुनाई दे रहा था।
बसंत पंचमी के इस अमृत स्नान पर हजारों की संख्या में विदेशी सैलानियों ने भी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मेला क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी।
View this post on Instagram
सीएम योगी सुबह से ही ले रहे जायजा
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के कारण बसंत पंचमी के इस अमृत स्नान पर सुरक्षा व्यवस्था को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ देख रहे हैं।
View this post on Instagram
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोर में 3 बजे से ही सीएम संगम क्षेत्र की पूरी व्यवस्था को लखनऊ स्थित वॉर रूम से देख रहे हैं। वे पल पल की खबर अधिकारियों से ले रहे हैं और उचित निर्देश भी दे रहे हैं जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो।
करोड़ों लोग कर चुके हैं स्नान
समाचार लिखे जाने तक सभी अखाड़ों के साथ साथ तकरीबन 1.7 करोड़ लोगों से भी ज्यादा के स्नान करने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक 13 जनवरी से 2 फरवरी तक 35 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
धर्म, संस्कृति और आस्था के महापर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में संतों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूज्य संतों की उपस्थिति से महाकुम्भ नगर का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है।#बसंतोत्सव_महाकुम्भ pic.twitter.com/2Dq9AqwR0p
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) February 3, 2025
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस बीच मेला प्रशासन और सीएम योगी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों के आने और जाने वाले मार्गों पर पुलिस की निगरानी के साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
Around 270 probationary officers from Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SVPNPA) Hyderabad have come to Prayagraj to see the crowd management and security arrangement by UP Police at Mahakumbh. 77 female officers also in this group. #Mahakumbh #KumbhMela pic.twitter.com/mH52hBuCmI
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) February 3, 2025
बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दिन ही लगभग 3 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। लोगों के खाने पीने, यात्रा के लिए उचित इंतजाम किए जा रहे हैं।
इमेज सोर्स: Twitter & इंस्टाग्राम
10 Biggest Mistakes You Do While Drinking Water
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।