गोवा प्रसिद्ध है अपने नाइट लाइफ, बीच पार्टी, कसीनो और क्लब के लिए। 

टूरिस्ट यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और आर्किटेक्चर को भी देखने आते हैं। 

हर इंडियन मिडिल क्लास व्यक्ति का सपना होता है कि जीवन में एक बार गोवा जरूर जाए।

गोवा के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन जहाँ आपको जरूर घूमना चाहिए। 

सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन

उत्तरी गोवा में स्थित पणजी में कोको बीच से लेकर कैथेड्रल चर्च के अलावा कई कैसिनो और मंदिर घूमने लायक हैं। 

पणजी

साउथ गोवा का सबसे सुन्दर बीच पोलोलेम बीच है। यहाँ आप हैंडीक्राफ्ट, आभूषण सहित दूसरी कई चीज खरीद सकते हैं।

पोलोलेम बीच

यहाँ हल्की सूखी रेत पर लेट कर धूप सेंकने का मजा ही अलग है। यहाँ रात में पार्टी और डाइविंग, फिशिंग भी कर सकते हैं।

एगोंडा बीच

अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज, पार्टी, नाइटलाइफ के अलावा टेस्टी फूड के लिए यह बीच दुनिया भर में जाना जाता है।

बागा बीच 

कई फ्यूजन रेस्टोरेंट के लिए प्रसिद्ध इस बीच पर विदेशी टूरिस्ट की भीड़ रहती है। यहां रेव पार्टी का मज़ा भी ले सकते हैं।

वेगेटर बीच

इस चर्च को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है। चर्च की वास्तुकला आपका मन मोह लेगी।

बेसिलिका चर्च 

इस बीच को समुद्र तटों की रानी भी कहा जाता है और ये गोवा की सबसे शानदार तटों में से एक है।

कलंगुट बीच

यह किला गोवा की ऐतिहासिक विरासत है जो सालों से अपनी खूबसूरती बिखेर रहा है।

अगुआदा फोर्ट

इस झरने का पानी दूध से भी ज्यादा सफेद है और उतना ही साफ भी है। 

दूधसागर झरना

गोवा में स्थित Banastarim मार्केट में खाने से लेकर पहनने और घर में सजाने तक की कई खूबसूरत चीज मिल जाती हैं। 

शॉपिंग करना