TheRapidKhabar

Zakir Hussain’s Love Story: पहली नजर में प्यार फिर चुपके से शादी, बेहद फिल्मी थी जाकिर हुसैन एंटोनिया की लव स्टोरी।

Zakir Hussain’s Love Story: पहली नजर में प्यार फिर चुपके से शादी, बेहद फिल्मी थी जाकिर हुसैन एंटोनिया की लव स्टोरी।

Zakir Hussain's Love Story

Zakir Hussain’s Love Story: मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन किसी पहचान के मोहताज नहीं है, 15 दिसंबर की रात को वो इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। 73 वर्षीय जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में इलाज चल रहा था। बता दे उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र से ही तबला कलाम में महारत हासिल कर ली थी ।

Zakir hussain's love story

सभी फैन जाकिर हुसैन के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर शायद ही कुछ लोगों को पता हो बता दे जाकिर हुसैन की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। आईए जानते हैं जाकिर हुसैन के फिल्मी लव स्टोरी के बारे में।

Zakir Hussain’s Love Story:  जाकिर हुसैन के शादी से अनजान था परिवार!

Zakir hussain's love story

जाकिर हुसैन और एंटोनिया की पहली मुलाकात 70 के दशक में कैलिफोर्निया के बे एरिया में हुई थी। तब वो दोनों तबला और कथक की ट्रेनिंग ले रहे थे। पहली मुलाकात में ही जाकिर हुसैन एंटोनिया को अपना दिल दे बैठे थे।

धीरे-धीरे एंटोनिया और हुसैन की दोस्ती बढ़ी। वही एंटोनिया इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी । लेकिन इश्क में पड़े जाकिर हुसैन भी बहुत जिद्दी थे जबतक एंटोनिया नहीं मानी थी वो उनके क्लास के बाहर इंतजार करते थे। जिसके बाद एंटोनिया भी जाकिर के रंग में रंग गई।

कुछ वक्त डेटिंग के बाद ही दोनों ने 1979 में शादी कर ली ।अपनी शादी को लेकर ज़ाकिर ने एक इंटरव्यू में बात की थी।और उन्होंने अपने परिवार को बताए बिना शादी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दे दी थी।

इसके बाद परिवार वालों ने जाकिर हुसैन और एंटोनिया की रीति रिवाज के साथ शादी की। जाकिर ने ये भी बताया था कि वो अपने परिवार में अपने जाति से बाहर शादी करने वाले पहले शख्स थे।

दोनों बेटियां है बेहद टैलेंटेड!

जाकिर हुसैन और एंटोनिया की दो बेटियां भी हैं बड़ी बेटी अनीशा कुरैशी और छोटी इज़ाबेला कुरैशी है।अनीशा ने यूसीएलए से ग्रेजुएशन किया है। और वो अब एक फिल्म मेकर बन चुकी हैं।

उन्होंने मिस्टर वुडकॉक और जस्ट लाइक हेवन जैसी फ़िल्में बनाई है। वही जाकिर हुसैन की दूसरी बेटी इजाबेला कुरैशी नित्य सीख रही हैं।

तबला वादक जाकिर हुसैन कितनी संपत्ति पीछे छोड़ गए।

जाकिर हुसैन के नाम तीन ग्रैमी अवार्ड है और उन्होंने 12 फिल्मों में भी काम किया था।हुसैन को 1988 में पद्मश्री, सन 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। जाकिर हुसैन ने अपने परफॉर्मेंस से काफी दौलत कमाई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वो करीब 10 लाख की डॉलर यानी कि 9 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक थे। जाकिर हुसैन एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।

इमेज: Twitter

जयपुर में गैस का टैंकर ब्लास्ट से हुआ भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल