Zaheer Khan Became Father-पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जहीर खान के घर एक नन्हा मेहमान आया है। शादी के 8 साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी पत्नी सागरिका ने एक बेटे को जन्म दिया है।
Zaheer Khan Became Father- जहीर खान और सागरिका के घर आया नन्हा मेहमान
सोशल मीडिया के जरिए बताया फैंस को
जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका ने आज 16 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए नन्हे जहीर के आगमन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इस पोस्ट में जहीर और सागरिका अपने बेटे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेटे के आने के साथ ही जहीर और उनकी पत्नी सागरिका ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। नन्हे मेहमान का नाम जानने से पहले जानते हैं कि आखिर जहीर और सागरिका (Zaheer Khan and Sagarika Ghatge) एक दूसरे से मिले कैसे और किस तरह इनकी शादी हुई।
दोस्त की पार्टी में हुई दोनों की मुलाकात
View this post on Instagram
जहीर और सागरिका की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। दोनों एक दूसरे से एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। चूंकि जहीर काफी शर्मीले स्वभाव वाले व्यक्ति थे, इसलिए बातचीत की शुरुआत उनके दोस्त और सागरिका की तरफ से ही हुई।
कुछ समय तक दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह एक दूसरे से मिलते रहे, लेकिन फिर धीरे धीरे जहीर और सागरिका के बीच प्यार भरी बातें भी होने लगी। इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलने भी लगे। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया।
शादी में हुई काफी दिक्कतें
View this post on Instagram
सागरिका से शादी करने के लिए जहीर खान को अपने घरवालों को राजी करना किसी चुनौती से कम नहीं था। चूंकि सागरिका एक शाही राजघराने से ताल्लुक रखती थीं और हिंदू थीं। ऐसे में जहीर खान को अपनी मुस्लिम फैमिली को मनाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि दोनों ही परिवार वालों ने अपने बच्चों (Zaheer Khan and Sagarika Ghatge) की खातिर इस रिश्ते को स्वीकार किया और अंततः 2017 में जहीर खान और सागरिका घटगे ने शादी कर ली।
दोनों ही है मराठी
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जहीर और सागरिका दोनों ही मराठी (Zaheer Khan and Sagarika Ghatge) हैं। सागरिका जहां हॉकी की प्लेयर रह चुकी हैं तो जहीर ने क्रिकेट में भारत की तरफ से बतौर तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई है। कई मैचों में जहीर खान को भारत का गेंदबाजी कोच भी बनाया गया था।
लोग दे रहे हैं शुभकामनाएं
सोशल मीडिया के साथ साथ दोनों को जानने वाले उन्हें नन्हे मेहमान के आने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहीर, सागरिका और नन्हें मेहमान की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं। जहीर खान के अच्छे दोस्तों में शामिल हरभजन सिंह, अंगद बेदी आदि ने भी जहीर और सागरिका को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
नन्हें मेहमान का नाम भी किया रिवील
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए जहीर और सागरिका ने बेटे का नाम भी रिवील किया है। 46 साल की उम्र में पिता बनने वाले जहीर और एक्ट्रेस, मॉडल सागरिका ने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है। क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों सहित कई एक्ट्रेस ने दिल वाले इमोजी के साथ दोनों को बधाई दी है।
इमेज क्रेडिट: Instagram
Volkswagen Golf GTI भारत में लॉन्च के लिए तैयार
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।