YouTuber Jyoti Malhotra Arrested for Spying- इंडियन इंटेलीजेंस ने एक पॉपुलर यूट्यूबर को जासूसी और खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हरियाणा की रहने वाली इस पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के ऊपर कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान और आईएसआई के साथ शेयर करने का आरोप है।
ISI एजेंटों के संपर्क में ज्योति
अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए अलग अलग देशों की यात्रा करने वाली ज्योति कई बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। अपनी यात्रा के दौरान ज्योति पाकिस्तान के सुरक्षा विभाग के कई अधिकारियों से मिल चुकी हैं। इनमें ISI के कई बड़े अधिकारी और एजेंट भी शामिल हैं।
भारत वापस आने के बाद भी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन एजेंटों के लगातार संपर्क में थीं। इस दौरान ज्योति अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारत की कई खुफिया जानकारी को पाकिस्तान के साथ शेयर कर चुकी हैं।
सेना से जुड़ी अहम जानकारी देने का आरोप
Big Pak espionage crackdown by agencies!
Haryana YouTuber Jyoti arrested for espionage.
Agencies probe honeytrap angle in the case.
India Today’s @aseembassi joins in with more details. #Pakistan #Espionage #ITVideo #JyotiMalhotra | @snehamordani pic.twitter.com/fkaMVoWClh
— IndiaToday (@IndiaToday) May 17, 2025
इंडियन इंटेलीजेंस की स्पेशल टीम ने ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ (YouTuber Jyoti Malhotra Arrested) कई आरोप लगाए हैं। इनमें सेना से जुड़ी जानकारी के अलावा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई है। भारत की इंटेलीजेंस टीम ने ठोस सबूत जुटाने के बाद ही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उनके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है।
2023 में पहली बार गई पाकिस्तान
अभी तक की जानकारी के मुताबिक ज्योति पहली बार साल 2023 में पाकिस्तान घूमने गई थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के हाई कमीशन के एक कर्मचारी दानिश उर्फ एहसान–उर–रहीम से हुई। सूत्रों के मुताबिक दानिश ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कई एजेंटों से कराई।
इसके बाद वापस भारत आकर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कई बेहद संवेदनशील और खुफिया जानकारी (YouTuber Jyoti Malhotra Arrested) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ शेयर की। ज्योति ने जानकारी शेयर करने के लिए अलग अलग व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट प्लेटफॉर्म का यूज किया।
पाकिस्तान में घूमकर बनाए कई वीडियो
ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पुराने हिंदू मंदिरों के दर्शन भी किए और इनकी रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किए। ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान के बाजारों के कई वीडियो भी देखने को मिल जायेंगे।
पूछताछ जारी है
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अरेस्ट कर लिया गया है। ज्योति के अलावा इंटेलीजेंस टीम ने पंजाब और हरियाणा में ही कुछ और लोगों को गिरफ्तार (YouTuber Jyoti Malhotra Arrested) किया है। सभी से पूछताछ चल रही है।
इससे पहले भारत सरकार ने 13 मई को ही भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने को बोल दिया था। यह और कोई नहीं बल्कि दानिश ही है, जो भारत में रहकर खुफिया जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था।
आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसी वीडियो मौजूद हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान की तुलना की गई है। फिलहाल भारत की इंटेलीजेंस टीम उनके सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ स्मार्टफोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है।
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल
इमेज सोर्स: Instagram
तेज हवा और बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।