Youtube Latest Features Updates: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विडियोज यूट्यूब पर ही देखे जा रहे हैं। यह गूगल सर्च इंजन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है।
लोगों के पास स्मार्टफोन आने के बाद से यूट्यूब पर वीडियो देखने में लगातार वृद्धि हो रही है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से क्रिएटिव लोग विडियोज अपलोड करके पैसे भी कमा रहे हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं और यूट्यूब पर वीडियो भी भारत में ज्यादा देखा जा रहा है।
इतनी ट्रैफिक को देखते हुए Youtube ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म में कई सुधार लाने के लिए नए अपडेट्स को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसमें यूट्यूब के वेब वर्जन, मोबाइल ऐप, टीवी और यूट्यूब म्यूजिक में यूट्यूब नए अपडेट्स ला रहा है। आइए जानते हैं कि इन नए अपडेट्स में क्या क्या फीचर मिलने वाले हैं।
Youtube Latest Features Updates News: यूट्यूब में हो रहा है कई बदलाव, मिलेंगे नए फीचर्स
Youtube मिनीप्लेयर को अपग्रेड करना
हम सभी लगभग रोज ही यूट्यूब पर कोई ना कोई वीडियो देखते हैं। ऐसे में जब आप ब्राउजर के यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो दूसरा वीडियो सर्च करने पर पहले वाला वीडियो छोटे आकार में दिखता है। ये मिनीप्लेयर ही है। ऐसा ही मोबाइल ऐप में भी दिखता है।
मिनीप्लेयर का एक फायदा यह होता है कि इसकी मदद से आप एक वीडियो देखते हुए दूसरा कोई वीडियो सर्च कर सकते हैं। अभी तक यह एक ही स्थान पर फिक्स हो जाता था लेकिन नए अपडेट्स में इस मिनीप्लेयर को पूरी स्क्रीन पर कहीं भी घुमाया जा सकता है। इससे हम वीडियो देखने के साथ साथ दूसरा काम भी कर सकते हैं या किसी दूसरे ऐप को भी चला सकते हैं।
प्लेलिस्ट बनाने के साथ इमेज बनाना
यूट्यूब अपने लेटेस्ट अपडेट्स में एआई फीचर को भी जोड़ने जा रहा है। इसमें आप अपनी पसंद का प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो यूट्यूब के नए अपडेट में एआई की मदद से कस्टम इमेज भी बना सकते हैं। इसके अलावा वोटिंग का फीचर भी ऐड हो सकता है।
स्लिप टाइमर को सेट करना
यूट्यूब के लेटेस्ट अपडेट्स में वीडियो देखते समय कभी भी स्लिप टाइमर को सेट कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपके सेट किए गए टाइम के बाद वीडियो चलना बंद हो जाएगी। इससे मोबाइल की बैटरी के साथ साथ मोबाइल डेटा का भी कम इस्तेमाल होगा।
इसके अलावा स्लिप टाइमर लगाने के बाद आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि मेरे सोने पर वीडियो रात भर चलती रहेगी या बंद हो जाएगी। एक टाइम के बाद स्लिप टाइमर वीडियो को अपने आप बंद कर देगा।
एक नए बैज को जोड़ना
यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एक नया बैज लॉन्च कर रहा है। जब भी कोई क्रिएटर अपना चैनल बनाता है तो पेड मेंबरशिप का बैज दिखाई देता है। उसी प्रकार का बैज यूट्यूब अपने मोबाइल ऐप और यूट्यूब म्यूजिक में लाने वाला है। अब यह पेड होगा या फ्री, यह तो लॉन्च के समय ही पता चलेगा।
Youtube टीवी में होंगे कई बदलाव
आमतौर पर ज्यादा लोग यूट्यूब को मोबाइल या वेब ब्राउजर में ही देखते हैं। परन्तु कुछ लोग यूट्यूब को बड़ी टीवी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में यूट्यूब अपने टीवी ऐप में काफी बदलाव करने जा रहा है।
ऑफिशियल्स की मानें तो यूट्यूब टीवी को सिनेमा की तरह से डिजाइन किया जाएगा। इससे देखने में एक अलग अनुभूति होगी। वहीं यूट्यूब टीवी पर वीडियो को प्ले किए बिना भी कुछ देर के लिए देख सकेंगे। इसमें वीडियो का थोड़ा सा कंटेंट दिखेगा।
रंगों में भी हो सकता है बदलाव
अपने नए अपडेट में यूट्यूब लाल रंगों के साथ गुलाबी रंगों को भी अपने ऐप में एड कर सकता है। हालांकि यह यूजर एक्सपीरियंस पर ही डिपेंड करेगा कि कौन से रंगों को रखना सही रहेगा।
इसके अलावा और भी कुछ फीचर शामिल हो सकते हैं। Youtube की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद ही सभी फीचर्स के बारे में यूजर को पता चल पाएगा। आने वाले कुछ समय में ये अपडेट्स यूट्यूब के अंदर देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो सकते हैं हैक, सरकार ने जारी की चेतावनी
लेटेस्ट पोस्ट: Top 5 Horror Thriller Web Series
Images: Youtube Blog
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।