TheRapidKhabar

Yamini Krishnamurthy Death News: भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नर्तकी यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन, लम्बे समय से थीं बीमार।

Yamini Krishnamurthy Death News: भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नर्तकी यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन, लम्बे समय से थीं बीमार।

Yamini Krishnamurthy Death News

Yamini Krishnamurthy Death News: भारत की मशहूर भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के अनुसार पता चला है कि यामिनी कृष्णमूर्ति लगभग 7 महीने से आईसीयू में भर्ती थीं ऐसे में लंबे समय से बीमार चलने के बाद शनिवार को यामिनी कृष्णमूर्ति ने अपोलो हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

Yamini krishnamurthy death news

Yamini Krishnamurthy Death News: कौन थी यामिनी कृष्णमूर्ति?

Yamini krishnamurthy death news

यामिनी कृष्णमूर्ति भारत की मशहूर भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य में पारंगत नृत्यांगना थी। जिन्हें सन 2001 में भारत सरकार द्वारा कलाक्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। यामिनी कृष्णमूर्ति दक्षिण भारत शैलियों की मशहूर नर्तकी थी, दक्षिण भारत के लोग उत्तर भारत के लोगों की तुलना में यामिनी कृष्णमूर्ति से ज्यादा परिचित हैं।

यामिनी कृष्णमूर्ति विशेष रूप से भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यों में पारंगत थीं। लेटेस्ट खबरों के अनुसार यामिनी कृष्णमूर्ति पिछले 7 महीने से सांस लेने की दिक्कत के कारण आईसीयू में भर्ती थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। 7 महीने से आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्होंने (शनिवार) 3 अगस्त 2024 को अस्पताल में आखिरी (Yamini Krishnamurthy Death News) सांस ली।

कैसा रहा यामिनी कृष्णमूर्ति का जीवन ?

Yamini krishnamurthy death news

आपको बता दे यामिनी कृष्णमूर्ति का जन्म 20 दिसंबर 1940 में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के, मदनपल्ली में हुआ था और यामिनी कृष्णमूर्ति की प्रारंभिक शिक्षा रुक्मणी अरुणडेल की संस्था कलाक्षेत्र में प्रारंभ हुई। कलाक्षेत्र संस्था में यामिनी कृष्णमूर्ति ने भरतनाट्यम सीखा और उसके बाद उन्होंने कई विद्वानों से शिक्षा प्राप्त की।

इसके अलावा लक्ष्मी नारायण शास्त्री जी ने यामिनी कृष्णमूर्ति (Yamini Krishnamurthy Death News) को कुचिपुड़ी नृत्य की शिक्षा दी। यामिनी कृष्णमूर्ति भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य की सूक्ष्म से सूक्ष्म भाव को अभिव्यक्त करने में समर्थ थीं जिसके कारण उनके नृत्य करियर में उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।

नृत्य करियर में मिले कई पुरस्कार।

Yamini krishnamurthy death news

यामिनी कृष्णमूर्ति को भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य में पारंगत होने के कारण सन् 1968 में पद्मश्री (पुरस्कार), सन् 2001 में पद्म भूषण, और सन् 2016 में पद्म विभूषण जैसे कई सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

Yamini krishnamurthy death news

इतना ही नहीं यामिनी कृष्णमूर्ति को 8 मार्च 2014 को महिला दिवस के अवसर पर शांभवी स्कूल ऑफ डांस में “नयिका एक्सीलेंस पर्सनलाइज्ड” द्वारा नाट्य शास्त्र अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

दक्षिण भारत की सर्वश्रेष्ठ भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना के रूप में उभर कर आई यामिनी कृष्णमूर्ति बहुत से नर्तकियों की प्रेरणा रहीं हैं। ऐसे में उनका दुनिया से अलविदा (Yamini Krishnamurthy Death News) कह जाना, उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही दुखदाई है।

 

लेटेस्ट पोस्ट: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज

इसे भी देखें:  ज्यादा दूध पीने से शरीर को होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स

और देखें: रोज पिएं ये एक गिलास, कभी नहीं बढ़ेगा यूरिक एसिड।

Image: WikipediaTwitter

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल