TheRapidKhabar

Whoop Band Launch in India: पॉपुलर Whoop बैंड की भारत में हुई एंट्री, अब मिलेगा भारत में भी

Whoop Band Launch in India: पॉपुलर Whoop बैंड की भारत में हुई एंट्री, अब मिलेगा भारत में भी

Whoop Band Launch in India

Whoop Band Launch in India: वर्तमान के इस डिजिटल युग में हर कोई इतना बिजी रहने लगा है कि उसको अपनी फिटनेस के ऊपर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां ऐसे अनोखे गैजेट बना रही हैं जो हम लोगों की हर एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती हैं।

वैसे भी आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है। इन गैजेट्स में स्मार्टवॉच और कई तरह की स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइसेज को बहुत ही तेजी से डेवेलप किया जा रहा है।

Whoop band launch in india

अगर आप आज ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मार्किट में खोजे तो आपको ढेरों ऐसे स्मार्टवॉच और ट्रैकिंग वॉच मिल जायेंगे जिसका उपयोग हर कोई कर सकता है। आज के युवा और एथलीट के बीच में ऐसी ही एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस बहुत पॉपुलर हो रही है।

Whoop Band Launch in India: क्यों पॉपुलर है Whoop बैंड

Whoop क्यों है इतनी पॉपुलर

भारत के अलावा विदेशों के खिलाड़ियों में इस डिवाइस की बहुत ज्यादा लोकप्रियता है। फेमस अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी Whoop ने एक ऐसा ट्रैकिंग बैंड बनाया है जो खिलाड़ियों के स्टेप्स और उनकी हर फिजिकल एक्टिविटी को एक्यूरेट तरीके से मॉनिटर करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Women’s Tennis Association (@wta)

यह एक बेहद एक्यूरेट तरीके से एक्टिविटी को ट्रैक करने वाला फिटनेस ट्रैकर है। इसका यूज करना भी बेहद आसान है। इसको अपने हाथ पर एक बैंड की तरह पहनना होता है और उसके बाद ये ट्रैकर आपकी सारी एक्टिविटी को ट्रैक करने लग जाता है।

कौन लोग करते हैं इस्तेमाल

इस फिटनेस बैंड को इस्तेमाल करने वालों में फुटबाल के मशहूर खिलाडी रोनाल्डो हैं। इसके अलावा भारत के कई क्रिकेटर भी इस बैंड को पहने हुए देखे जा चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, सूर्य कुमार यादव आदि प्रमुख हैं। कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले रोनाल्डो को अपने फिटनेस बैंड का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। रोनाल्डो की फिटनेस का लोहा पूरे विश्व के खिलाड़ी मानते हैं।

Whoop band Whoop band launch in india

 

Whoop की भारत में हुई एंट्री

कंपनी के ऑफिसियल की मानें तो अभी तक यह सिर्फ अमेरिका में ही अपने बैंड को बेच रही थी। परन्तु अब भारत के खिलाड़ियों में इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने इसे भारत में भी बेचने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WHOOP (@whoop)

इससे भारत के अलग अलग खेलों के खिलाड़ी इस फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे। इस फिटनेस बैंड की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें कोई स्क्रीन नहीं है और ना ही यह कोई नोटिफिकेशन दिखता है।

यह बैकग्राउंड में डाटा को कलेक्ट करता रहता है और आप बिना किसी परेशानी के अपने खेल पर फोकस कर सकते हैं। इसकी प्राइस आप ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।


Image Credit: Instagram & Whoop Site

लेटेस्ट पोस्ट: गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए या नहीं

इसे भी देखें:  भारत के 10 ऐसे स्थान जहाँ आकर आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल