TheRapidKhabar

Who is IFS Nidhi Tewari- पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, IFS अधिकारी हैं निधि

Who is IFS Nidhi Tewari- पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, IFS अधिकारी हैं निधि

Who is IFS Nidhi Tewari

Who is IFS Nidhi Tewari- बनारस की रहने निधि तिवारी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है। निधि तिवारी इससे पहले PMO में ही डिप्टी सचिव के पद पर कार्यरत थीं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली निधि तिवारी एक IFS ऑफिसर हैं।

Who is IFS Nidhi Tewari- पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, IFS अधिकारी हैं निधि

बनारस की रहने वाली हैं निधि


वर्ष 2014 में अपनी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके निधि कई अलग अलग पोस्ट पर तैनात रह चुकी हैं। बनारस पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र है। सिविल सेवा की परीक्षा में निधि तिवारी ने 96वीं रैंक हासिल की थी।

विदेश मंत्रालय में काम का अच्छा अनुभव

आईएफएस निधि तिवारी को विदेश मंत्रालय में काम का काफी अच्छा अनुभव है। शुरू से ही उन्होंने विदेश मंत्रालय से जुड़े कई पदों पर काम किया है।

Who is ifs nidhi tewari

वर्ष 2022 में पीएमओ के काम की शुरुआत करने के बाद वह सीधे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं। उनकी रिपोर्ट को आधार मानकर NSA अजीत डोभाल ने कई मामलों पर पीएम और गृह मंत्रालय के साथ बातचीत की है।

प्राइवेट सेक्रेटरी पर हुई नियुक्त

Ifs nidhi tiwari appointed private secretary

DoPT द्वारा जारी आदेश के अनुसार IFS निधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से पीएम मोदी का निजी सचिव (IFS Nidhi Tiwari Appointed Private Secretary) बनाया गया है।

अब से वह प्रधानमंत्री के रोज के कामों की जांच, महत्वपूर्ण मीटिंग के सकुशल आयोजन के साथ महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटेलिजेंस और अन्य विभागों तक पहुंचाने का काम करेंगी।

कौन सी सुविधाएं मिलेंगी IFS निधि को

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर काम करने वाले अधिकारियों की सैलरी काफी अच्छी होती है। एक अनुमान के मुताबिक निधि तिवारी को 1 लाख 44 हजार रूपये की सैलरी मिलेगी।

इसमें अन्य खर्चे शामिल नहीं हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्रेटरी को कई तरह के खर्चे, फ्री ट्रैवल की सुविधा और बढ़िया मकान भी मिलता है। प्राइवेट सेक्रेटरी होने की वजह से इनकी पूरा शेड्यूल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार ही होता है।


पीएमओ की तरफ से इन्हें और इनके परिवार वालों को हाई लेवल की सिक्योरिटी भी दी जाती है। IFS निधि तिवारी को पिछले कई सालों के दौरान उनके बेहतरीन काम की वजह से ही प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है।

प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी होने की वजह से निधि तिवारी के पास पीएम मोदी के सभी मीटिंग और इवेंट की या विदेश यात्रा की जानकारी होगी। जानकारी होने के बाद सभी मीटिंग या विदेश यात्रा को अच्छे से पूरा कराने का काम भी IFS निधि तिवारी के जिम्मे ही रहेगा।


इमेज सोर्स: Twitter

ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल