Western Disturbance To Bring Heavy Rain- बसंत पंचमी के बाद आम तौर पर उत्तर भारत में ठंड का असर कम होने लगता है। हल्की धूप होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए देश के कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जताई है।
Western Disturbance To Bring Heavy Rain- आ रहा है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश का अनुमान
IMD के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इनमें उत्तर भारत के अलावा पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है।
तापमान में हो रहा है बदलाव
IMD के अनुसार पिछले 24 घंटों में ही देश के कई राज्यों में चल रही तेज पछुआ हवा की रफ्तार कम हो गई है। दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में भी दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिली है।
5 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 16.02.2025 pic.twitter.com/SEJHiAnifZ
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 16, 2025
दिल्ली में जहां टेम्परेचर 27 से 28 डिग्री तक दर्ज किया गया तो यूपी के कई जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार हो गया। इससे मौसम में गर्मी और उमस को महसूस किया गया।
IMD ने 19 फरवरी के बाद दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरे के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
राजस्थान में मौसम में बदलाव, 18 फरवरी से हल्की बारिश की संभावना#RajasthanWeather #TemperatureChange #LightRainExpected #WeatherUpdate #FebruaryWeather #UpdateIndiaTv #Updateindia #IndiaNews #BreakingNews #LatestUpdates pic.twitter.com/0daVOyXGoF
— Update India (@UpdateIndia_TV) February 16, 2025
पछुआ हवाओं के साथ तेज धूप का असर
अभी मौसम में तेज धूप और पछुआ हवाओं का मिला जुल असर देखने को मिल रहा है। अभी दिन में हवा चलने के साथ धूप भी खिली हुई है जिसका असर तापमान पर भी दिख रहा है। रात में भी आसमान साफ होने से कोहरे का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है।
हिमाचल में बर्फबारी तो राजस्थान में पड़ रही गर्मी
IMD के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जहां हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी और ठंडी हवाएं चल रही थी तो राजस्थान में तापमान 30 डिग्री के ऊपर चला गया। पहाड़ों में अभी बर्फबारी होने की पूरी संभावना है, वहीं मैदानी इलाकों में उमस के कारण बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं। इनमें पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख के अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान के भी कुछ जिले शामिल हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत, कई घायल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।