West Bengal Train Accident Latest News: वैसे तो भारत में आये दिन हमें ट्रेन हादसे की खबर मिलती रहती है। परन्तु पिछले कुछ समय में भारतीय रेल ने इतना सुधार किया था कि बहुत ही कम रेल हादसे की खबर सुनाई पड़ती थी। इसी बीच आज 17 जून की सुबह फिर से एक भीषण रेल हादसा हो गया और भारतीय रेलवे की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया कि क्या वास्तव में भारतीय रेल की सुरक्षा मजबूत है या सिर्फ दावे ही किये जाते हैं।
दरअसल आज सुबह पश्चिम बंगाल में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई जिसमें न्यूजलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से तेज गति से आती हुई एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने और कुछ के मरने की भी खबर है।
West Bengal Train Accident Latest News: न्यूजलपाईगुड़ी के पास भयंकर ट्रेन हादसा
पूरी घटना
यह हादसा सुबह में हुआ जब पश्चिम बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी। उसके पीछे एक मालगाड़ी आ रही थी और मालगाड़ी का ड्राइवर सिग्नल को अनदेखा करते हुए तेजी से आगे बढ़ता है। परन्तु जब तक वह मालगाड़ी को नियंत्रित कर पाता तब तक कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से टक्कर हो जाती है और इस जोरदार टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गई।
दुःखद खबर :
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस व मालगाड़ी में भीषण टक्कर, तस्वीरें भयावह हैं!
भगवान रेल हादसे में हताहत हुए लोगों को मोक्ष प्रदान करे और घायलों को जल्द से जल्द ठीक करे 🙏#TrainAccident #WestBengal… pic.twitter.com/QNGDuSMJoD
— इंदु (@Congress_Indira) June 17, 2024
एक बोगी तो दूसरी बोगी के ऊपर हवा में ही लटक गयी जिससे भीषण टक्कर का पता चलता है। इस भीषण दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक लगभग 15 लोगो की मरने की खबर है। वहीं इस हादसे में 45 से ज्यादा लोगों के घायल होने के समाचार हैं।
ख़राब था ऑटोमैटिक सिग्नल
पूछताछ में रेलवे ने यह बताया है कि जहाँ दुर्घटना हुई उसके पहले ही ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम ख़राब था और इसी के चलते ट्रेन नंबर 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) को न्यूजलपाईगुड़ी के पास रोक दिया गया था। हालाँकि रेलवे ने यह भी कहा कि जिस स्टेशन से ट्रेन गुज़री उसके स्टेशन मास्टर ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक नोट TA-912 जारी किया था। यह नोट तब जारी किया जाता है, जब ऑटोमैटिक सिग्नल में कुछ खराबी हो जाय।
इस नोट के जारी करने के बाद किसी भी ट्रेन को लाल सिग्नल को पार करने की परमिशन मिल जाती है। वहीं इसके पीछे आने वाली मालगाड़ी के लोको-पायलट को अपनी रफ़्तार धीमे करनी चाहिए थी, परन्तु उसने ऐसा नहीं किया जिसके कारण मालगाड़ी और ट्रेन की टक्कर हो गयी।
लोगों की मौत के साथ कई घायल
मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस भीषण दुर्घटना में मालगाड़ी के लोको -पायलट और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मृत्यु हो गयी। वहीं इस हादसे में लगभग 15 लोग अपनी जान गवां बैठे। इस हादसे में अभी तक लगभग 50 से ज्यादा घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है।
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident: West Bengal CM Mamata Banerjee says “When I was the Railways Minister, I saw 2-3 major train accidents after that I ensured that the anti-collision device was prepared and started. After that collision of trains stopped. What is… pic.twitter.com/X212bxFhFJ
— ANI (@ANI) June 17, 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा
इस घटना की सूचना मिलते ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुँच गए। उन्होंने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे, NDRF और SDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश भी दिया। सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कहा।
#WATCH | West Bengal: Railways Minister Ashwini Vaishnaw to shortly visit the Kanchenjunga Express train accident site in Darjeeling district. pic.twitter.com/wmAti3z2MV
— ANI (@ANI) June 17, 2024
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तत्काल ही डी.एम.,डॉक्टर्स की टीम के अलावा एम्बुलेंस गाड़ियों को भी पहुंचने के तुरंत निर्देश दिए जिससे सभी घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया जा सके। उन्होंने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे को अपनी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने को भी कहा जिससे इस प्रकार की दुर्घटना ना हो सके।
The news of the loss of lives due to a train accident in Darjeeling, West Bengal is deeply distressing. My thoughts and prayers are with the bereaved families. I pray for the speedy recovery of the injured and success of relief and rescue operations.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 17, 2024
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अन्य प्रमुख राजनेताओ ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Images: Twitter
इसे भी देखें: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाटा से भी ज्यादा हुई महिंद्रा कंपनी की वैल्यूएशन
लेटेस्ट पोस्ट: जापान में फैला बैक्टीरिया का संक्रमण
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।