उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बना यूपी दर्शन पार्क बहुत खास है।
यूपी दर्शन पार्क की छोटी कलाकृतियों को विभिन्न प्रकार के स्क्रैप मैटेरियल से बनाया गया है। कुछ प्रमुख कलाकृतियों निम्न हैं -
16 टन से भी ज्यादा कचरे के इस्तेमाल से बना यह किला हूबहू झाँसी के किले जैसा ही दिखता है।
झाँसी का किला
फतेहपुर सीकरी अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। 10 टन से ज्यादा वेस्ट मैटेरियल से बुलंद दरवाजा बना है।
बुलंद दरवाज़ा
हिंदुओं की आस्था का एक प्रमुख केंद्र राम मंदिर के प्रारूप को बनाने में 16 टन से अधिक वेस्ट मैटेरियल का यूज़ किया गया है।
राम मंदिर
हर 12 वर्षों पर लगने वाले कुंभ मेले का छोटा प्रारूप बनाने में 9 टन से भी ज्यादा कचरे का इस्तेमाल किया गया है।
कुंभ मेला
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक इस मंदिर के मॉडल को लगभग 9 टन के वेस्ट मैटेरियल से बनाया गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर
इसके अलावा यहाँ ताज महल, बांकेबिहारी मंदिर, विधान सभा, परिनिर्वाण स्तूप, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, देवी पाटन मंदिर आदि के प्रारूप भी देखने को मिल जायेंगे।