बनारस एक ऐसा शहर जहाँ की गलियाँ और प्राचीन मंदिर पूरे विश्व में अत्यंत प्रसिद्ध हैं।
बनारस अपनी बेहद लोकप्रिय साड़ियों और हाथी दाँत के बने पारंपरिक सामानों के लिये प्रसिद्ध है। बनारस में आप इन लोकप्रिय जगहों पर घूम सकते हैं -
हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है।
काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी के इस घाट पर हर शाम गंगा आरती होती है। इसको देखने विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं।
Image: Unsplash
दशाश्वमेध घाट
ऐसी मान्यता है कि बेहद पवित्र इस कुंड में स्नान करने से संतान की प्राप्ति होती है।
Image: Pixabay
लोलार्क कुंड
यह शिव मंदिर पानी के अंदर डूबा हुआ है। 9 डिग्री झुका होने के बावजूद भी यह मंदिर गिरता नहीं है।
रत्नेश्वर महादेव मंदिर
बनारस से 10 किलोमीटर दूर सारनाथ प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है। यहीं पर गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था।
Image: Unsplash
सारनाथ
यहाँ पर आपको बनारस के लोकल कलाकारों की बेहद उत्कृष्ट पेंटिंग और हैंडीक्राफ्ट सामानों को देखने का मौका मिलता है।
रुचिका आर्ट गैलरी
यह बनारस के सभी घाटों में सबसे पवित्र और पुराना घाट है। यहाँ पर अंतिम संस्कार की क्रिया लगातार 24 घंटे चलती रहती है।
Image: Unsplash
मणिकर्णिका घाट
कुञ्ज गली, गोविंदपुरा में स्थित ब्लू लस्सी कैफे पर लस्सी पीने लोग दूर-दूर से आते हैं।
Image: Instagram
ब्लू लस्सी कैफे
यह एक म्यूजियम है, जहाँ विभिन्न प्रकार की प्राचीन मूर्तियों, वस्त्रों, सिक्कों आदि का एक विशाल कलेक्शन मौजूद है।
पूरी पोस्ट पढ़ें
भारत कला भवन