बच्चों की परवरिश को माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी माना जाता है। बच्चों को पालना कोई आसान काम नहीं है। 

बच्चों को गलत संगत से बचाने में माता-पिता की पेरेंटिंग एक मुख्य रोल निभाती है। कुछ प्रमुख पेरेंटिंग टिप्स निम्न हैं -

बच्चों को डांट कर या पिटाई करके नहीं समझाया जा सकता है। बच्चों के साथ आराम से बात करनी चाहिए। 

Image: Unsplash

आराम से समझाना 

माता-पिता को अपने बच्चों को आत्म-निर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 

Image: Unsplash

आत्म-निर्भर बनाना

यदि आप चाहते हैं कि बच्चा अपनी गलती सुधारे तो पहले आपको अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। माफ़ी मांगना बुरी बात नहीं होती है। 

गलतियों के लिए माफी

बड़ों के लिए ही नहीं, बच्चों के लिए भी अनुशासन बेहद जरूरी है। इससे बच्चे अपने काम के प्रति ईमानदार रहते हैं।

अनुशासन का होना 

बच्चों की ज़िद पूरी करने के लिए माता पिता को ऐसा कोई वादा नहीं करना चाहिए जिन्हें वो पूरा नहीं कर सकते हैं।

Image: Unsplash

झूठे वादे ना करना

सभी माता-पिता को ये ध्यान रखना चाहिए कि अपना आपस का या ऑफिस का गुस्सा बच्चों पर न निकालें। 

गुस्सा ना करना 

पेरेंट्स को अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी व्यायाम और मेडिटेशन कराना चाहिए। 

Image: Unsplash

एक्सरसाइज कराना 

अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए। इससे उनके व्यवहार में  चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है।

Image: Unsplash

तुलना न करना 

बच्चों के साथ दोस्ती करके उनके पसंदीदा खेल खेलने चाहिए। इससे पेरेंट्स और बच्चों का रिश्ता मजबूत होता है। 

Image: Unsplash

बच्चों के दोस्त बनना 

बच्चा जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें, उसमें उनको पूरा सपोर्ट करना चाहिए। किसी भी  तरह का दबाव विकास में बाधा बनता है। 

दबाव ना डालना 

बच्चों को साफ-सफाई, घर के काम, पैसों की जरूरत के गुड टच और बैड टच जैसी बातों को आसान तरीके से बताना चाहिए।

जिम्मेदारियां सिखाना