दूध के साथ ये  3 चीजें खाने से कैल्शियम की कमी होती है दूर

क्यों जरूरी है कैल्शियम 

मानव शरीर के लिए कैल्शियम बहुत ही आवश्यक है। शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर जोड़ों में, शरीर में दर्द होने लगता है। 

दूध के साथ चिया सीड्स लें 

इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है,  जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।

दूध के साथ बादाम खाये

रात में 5 -10 बादाम भिगो दें और सुबह उसका छिलका उतार कर दूध का साथ लेने से कैल्शियम की कमी जल्दी दूर होती है।

तिल के साथ दूध पिये 

1 से 2 चम्मच तिल को पहले तवे पर भून लें। जब ये हल्के गोल्डन कलर के हो जाएं उसके बाद आप इसे अच्छी तरह से चबा चबाकर दूध के साथ रोज़ाना खाये।