जानिये दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों के बारे में

Madidi National Park

बोलिविया में मौजूद यह नेशनल पार्क लगभग 19,000 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है और यह दुनिया का सबसे ‘Diverse Ecosystem’ है। साथ ही यह दुनिया के सबसे जहरीले और आक्रामक जीवो का घर भी है।

Snake Island

106 एकड़ में मौजूद ये आईलैंड ब्राजील के अंदर आता है और इस आईलैंड का नाम सुनते ही आप समझ चुके होंगे कि यह कितना खतरनाक है। शुरुआत में जब “Snake Island’ के बारे में ब्राजील के लोगों द्वारा बताया जाता था तब सभी को लगता था कि यह कोई फिक्शनल जगह है।

Yellow Stone National Park

लगभग 9,000 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला यह नेशनल पार्क दुनिया के सबसे गर्म स्थान में से एक है यह नेशनल पार्क आम नेशनल पार्क से बिल्कुल अलग है ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक बड़े से ज्वालामुखी के ऊपर मौजूद है।

Devil’s Pool Victoria Fall

बोट्सवाना और जांबिया देशों के बीच एक झरना मौजूद है जिसे विक्टोरिया फॉल्स के नाम से जाना जाता है, ये झरना दुनिया में मौजूद दूसरे झरनों से अलग है

Lake of Death

स्कॉटलैंड के पास मौजूद इस झील में एक भी सूक्ष्मजीव जिंदा नहीं रह पाते इंसानों का जिंदा रहना तो बहुत दूर की बात है जब तकनीक बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुई थी तब यही माना जाता था कि यह झील श्रापित है लेकिन वैज्ञानिकों ने अपनी जान को खतरे में डालकर रिसर्च किया और यह पता चला कि इस झील में सल्फ्यूरिक एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद है।

Doomsday vault

आर्कटिक महासागर की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच मौजूद हैं Svalbard Island, यह आइलैंड नॉर्वे के सबसे करीब है और तकनीकी तौर पर इस आईलैंड पर नॉर्वे का ही कब्जा होना चाहिए था लेकिन यह नॉर्वे का न होकर पूरी दुनिया का है।

Death Valley

साल 1975 में यहां पर एक सर्वे किया गया था और यह पता चला कि यहां आने वाले टूरिस्ट में अब तक 80 टूरिस्ट मर चुके हैं और इसके बाद इस ‘Valley’ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।