क्यों हमारे होंठ डार्क हो जाते हैं और इसे कैसे मुलायम बना सकते हैं ?
बहुत ज़्यादा चाय, कॉफ़ी पीने से, स्मोकिंग करने से, पोल्युशन से, पानी की कमी से भी हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं।
डार्क होठों के बेस्ट घरेलू उपाय कौन से हैं।
Sugar And Honey Scrub
सुगर और हनी से बना स्क्रब यूज़ करने से लिप्स की ऊपरी काली परत हट जाती हैं और नीचे की नयी सेल्स जो पिंक कलर की होती है वो दिखने लगती है।
Aloe Vera Gel
एलोवेरा ड्राई लिप्स को रिपेयर करके उन्हें सॉफ्ट और नैचुरली पिंक बनाते हैं।
Beetroot Lip Balm
लाल रंग का होने के कारण चुकंदर आपके Dark Lips को एक ब्यूटीफ़ुल पिंक शेड देता है।
Pomegranate Seeds Mask
अनार के बीज के अंदर कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि होंठों के लिए बहुत ही बढ़िया होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट होंठों को नेचुरल कलर देते हैं।
Lemon And Glycerine
लेमन के अंदर नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती है जो लिप्स के डार्क स्पॉट को लाइट करती है। वहीं ग्लिसरीन एक बेस्ट मॉइस्चराइज़र है।
सभी तरह के मास्क और स्क्रब को बनाने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने होंठों को सुंदर, नरम और मुलायम बनाये।
पोस्ट लिंक