आज के इस डिजिटल युग में शायद ही कोई ऐसा स्टूडेंट होगा जो लैपटॉप का इस्तेमाल ना करता हो। 

हर लैपटॉप यूज़र के पास ये कुछ गैजेट्स होने ही चाहिए फिर चाहे वो स्टूडेंट हो या एक नार्मल यूजर।

लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए कूलिंग फैन वाले लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Image: Unsplash

Laptop Stand

लैपटॉप के ऊपर धूल और गन्दगी को साफ़ करने के लिए एक अच्छे लैपटॉप क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Laptop Cleaner

प्राइवेसी प्रोटेक्टर को लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन के ऊपर लगाने से स्क्रीन सामने से ही विज़िबल होती है।

Image: Unsplash

Privacy Protector 

एक एक्सटर्नल पोर्ट से हम एक बार में ही कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज और लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

External Ports

एक अच्छा बैग होने से लैपटॉप धूल, पानी और गंदगी से बचा रहता है। इससे लैपटॉप को ट्रेवल में आसानी से ले जाया जा सकता है। 

Image: Unsplash

Laptop Case 

इमरजेंसी में लैपटॉप से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क की जरुरत तो पड़ती ही है। 

Image: Unsplash

External Drive 

हर लैपटॉप यूजर के पास एक पेन ड्राइव तो होनी ही चाहिए। प्रिंट आउट आदि में पेन ड्राइव बहुत काम आती है। 

Image: Unsplash

Flash USB 

लैपटॉप टेबल का इस्तेमाल बुक रीडिंग, आर्ट और अन्य एक्टिविटी में भी कर सकते हैं।

Laptop Table