भारत के चार धामों में से एक रामेश्वरम धाम से जुड़े कुछ अद्भुत रहस्य

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित रामेश्वरम को शिवलिंग के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। 

Off-white Banner

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक

भारत के उत्तर में जो मान्यता काशी की है वही दक्षिण में रामेश्वरम की है। रामेश्वरम चेन्नई से लगभग 415 मील दक्षिण पूर्व में स्थित है।

Off-white Banner

पवित्र मंदिर 

रामेश्वरम मंदिर के गलियारे की लंबाई लगभग 6.9 किमी है। यह विश्व का सबसे लंबा गलियारा है। 

Off-white Banner

सबसे लंबा गलियारा

इस मंदिर के गर्भ ग्रह में दो शिवलिंग हैं। एक श्री राम द्वारा रेत से बनाया गया और दूसरा हनुमान द्वारा कैलाश पर्वत से लाया गया शिवलिंग है।

Image: Flickr

Off-white Banner

गर्भ ग्रह में दो शिवलिंग

रामेश्वरम मंदिर में 22 पवित्र कुंड मौजूद हैं। इनको तीर्थम भी कहा जाता है।

Image: mistay.in

Off-white Banner

पवित्र कुंड

 रामनाथस्वामी मंदिर के अंदर 108 पवित्र शिवलिंग हैं। ये भगवान के विभिन्न रूपों को दर्शाते हैं।

Off-white Banner

108 शिवलिंग का होना