कुछ ऐसे भी खाने पीने की चीजे हैं जो हमारे लिये ज़हरीली हैं और कभी कभी तो इनसे मौत भी  हो सकती है।

हरा आलू

हरा आलू खाने से सर दर्द, जी मिचलाना, ब्लीडिंग, वॉमिटिंग, पैरालीसिस जैसी समस्या हो सकती है।

कड़वे बादाम

बिटर अलमंड्स के अंदर टॉक्सिक पदार्थ पाया जाता हैं जिसको Hydrogen Cyanide और Cyanide कहते हैं।

अधपका राजमा 

राजमा के अंदर Lectin होता है जो हमारे शरीर के अंदर बहुत सारे अलग अलग तरह के टॉक्सिक लक्षण पैदा कर सकता है। 

जायफल

जायफल में Myristicine पाया जाता है और इसका ओवरडोज़ हमारे नर्वस सिस्टम को इफ़ेक्ट करता है।

ब्राउन राइस  

ब्राउन राइस बहुत ज़्यादा हेल्दी और सेफ होता है लेकिन सही तरीके से पके ना होने पर यह काफी नुकसान भी करता है।