बनाये अपने दिमाग  को सबसे तेज कुछ  आसान तरीकों से 

Eat Right Food

एक सही और बैलेंस डाइट के बिना आपके शरीर और दिमाग अच्छे से नहीं चल सकते हैं।

Meditation

Brain Sharpening के लिए आपको हर रोज़ कम से कम 10 से 15 मिनट तक ध्यान करना चाहिए। 

Exercise Regularly

ब्रेन पॉवर को बढ़ाने के लिए आपको एरोबिक एक्सरसाइज करना चाहिए।

Play Brain Game

दिमाग को तेज बनाने के लिए हमें शतरंज, मैजिक क्यूब, सुडोकू जैसे दिमागी खेल खेलने चाहिए।

Enough Sunlight

खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए रोजाना कम से कम 15 से 20 मिनट तक धूप में बैठना चाहिए।

Enough Sleep

पर्याप्त नींद लेने से आपका दिमाग सही से काम कर पाता है। आप सभी काम सही से और फोकस के साथ कर पाते हैं।  

Affirmation

पॉजिटिव बातों को बोलने से आपके अंदर एक अलग एनर्जी रहती है और आप अपने सभी काम सही से कर पाते हैं।