हार्ट अटैक किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। इसके कुछ मुख्य लक्षण निम्न हैं
यदि आपके भी सीने में दर्द बना रहता है तो ये हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण हो सकता है। ऐसे में अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट
से तुरंत संपर्क करें।
Off-white Banner
सीने में दर्द होना
यदि आपको अचानक से पसीना हो रहा है या हार्टबीट बढ़ जा रही है तो हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ सकती है।
Off-white Banner
दिल की धड़कन तेज होना
खाना खाने के बाद यदि आपको सांस लेने के साथ सीने में तेज जलन के साथ दर्द होने लगे तो इसको नजर अंदाज न करें।
Off-white Banner
खाने के बाद सीनें में दर्द
कुछ तीखा खाने के बाद गले में जलन होना नॉर्मल है। परन्तु यदि बिना कुछ खाये आपके गले में लगातार जलन हो रही है तो यह हार्ट अटैक के शुरूआती लक्षण हैं।
Off-white Banner
गले में जलन होना
अगर सांस फूलने की दिक्कत अचानक से बढ़ गयी है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाये। ये हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हैं।
Off-white Banner
सांस फूलना
अगर आपके बायें हाथ से जबड़े तक दर्द शुरू हो गया है और लगातार बढ़ रहा है तो इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Off-white Banner
बाएं हाथ में दर्द होना
अगर खांसी के साथ-साथ हाथ पैर में सूजन है तो इसको नजरअंदाज ना करें। ये हार्ट की बीमारी का संकेत हो सकता है।
पूरी पोस्ट पढ़ें
Off-white Banner
हाथ - पैरों में सूजन