कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है।
पाँच ऐसे लक्षण जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
Unexplained Weight Loss
अगर आपका वजन बहुत तेज़ी से घटने लगा है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आपका वजन क्यों घट रहा है तो ये लक्षण कैंसर की तरफ इशारा करते हैं।
Chronic Fatigue
अच्छा खाना खाने के बाद भी हर समय थकान और शरीर में कमज़ोरी महसूस होना भी कैंसर का एक प्रमुख लक्षण हो सकता है। इसलिए डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
Persistent Pain
अगर आपके शरीर में दर्द लगातार बना रहता है और दर्द की दवा से भी कुछ देर ही आराम मिलता है तो आपको तुरंत जांच करानी चाहिए।
Skin Changes
अगर आपकी स्किन बहुत पीली हो रही है या तिल या मस्सा बहुत अधिक निकलने लगे हैं और काफी सफाई के बाद भी आपकी स्किन रफ़ होती जा रही है तो ये स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
Urinary Pain
अगर आपको बार-बार पेशाब आने में दिक्कत हो रही है तो यह prostrate cancer की ओर एक इशारा है। इसमें कई बार पेशाब के साथ खून भी आने लगता है।
अगर आपको इनमें से कोई भी परेशानी या लक्षण दिखाई दे तो तुरंत किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लें और जांच अवश्य कराये। खुद से या किसी के बताने पर भी कोई दवा का सेवन ना करें।