TheRapidKhabar

Wayanad Landslides Latest Updates: केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 93 लोगों की हुई मौत, 100 से ज्यादा लोग फंसे।

Wayanad Landslides Latest Updates: केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 93 लोगों की हुई मौत, 100 से ज्यादा लोग फंसे।

Wayanad Landslides Latest Updates: केरल के वायनाड में कुदरत ने कहर बरपा दिया है। केरल भारत का एक ऐसा राज्य, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन कल रात केरल के वायनाड में अचानक भूस्खलन जैसी तबाही आ गई और देखते ही देखते केरल के खूबसूरत वायनाड में खौफनाक मंजर देखने को मिलने लगा चारों और चीख पुकार और मातम की स्थिति आ गई।

Wayanad landslides latest updates

केरल के वायनाड में अचानक हुए लैंड स्लाइड (Wayanad Landslides) के कारण कई लोगों की जिंदगियां चपेट में आ गई हैं तो वहीं कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। आपको बता दे आज सुबह से ही यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है जिसमें शवों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है।

Wayanad landslides latest updates

इस भारी तबाही के कारण अब तक कुल 93 लोगों की जानें जा चुके हैं। खबरों के अनुसार माने तो यह आंकड़ा अभी और भी ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि 4 गांव पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ चुके हैं।

Wayanad Landslides Latest Updates: प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री को दिया मदद का भरोसा।

Wayanad Landslides Latest Updates: वायनाड में त्रासदी की खबर मिलते ही मोदी सरकार भी एक्शन में जुट गई है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

ऐसे में इस भयानक त्रासदी (Wayanad Landslides) से लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना, वायु सेना, इंडियन नेवी के अलावा, NDRF के टीम रेस्क्यू में जुट चुकी है। ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है कि कल राहुल गांधी प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल वायनाड में आए भयानक त्रासदी का जायजा लेने जाएंगे।

कैसे हुई इतनी बड़ी तबाही?

Wayanad landslides latest updates

(Wayanad Landslides) आपको बता दे कल पूरे केरल में लगातार भारी बारिश होती रही जिसके कारण वायनाड में कुदरत का ये खतरनाक कहर आधी रात को टूटा। कल आधी रात होते हैं वायनाड से लैंडस्लाइड की खबर आई और एक ही रात में तीन-तीन जगह पहाड़ों के दरकने की खबर सामने आई जिसमें चार गांव देखते ही देखते इसके मलबे की चपेट में आ गए।

ऐसे में जिन-चार गांव में इस भयानक त्रासदी की खबर सामने आई है वो हैं, मुंडक्की, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपूझा है। इन चार गांव में भयानक बारिश के कारण पानी की आफत के साथ-साथ भूस्खलन का भयानक कहर भी आ गया। बारिश के पानी के साथ-साथ भूस्खलन (Wayanad Landslides)का इतना मलबा आ गया कि कई घरें और पुल इसी मलबे के अंदर बह गए।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  झारखंड में भयंकर रेल हादसा, 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

इसे भी पढ़ें:  एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल