Volkswagen Officially Unveiled New SUV Tera: Volkswagen ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Tera से आखिरकार पर्दा उठा दिया है।
ग्लोबल डेब्यू के बाद अब इसे जल्द ही भारतीय सड़कों पर भी देखने का मौका मिलेगा। फिलहाल इस SUV को ब्राजील में पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि साल के आखिर तक भारतीय बाजार में भी इसकी एंट्री हो जाएगी।
Volkswagen Tera को खासतौर पर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मुकाबला देने के लिए उतारा गया है, जहां इसकी सीधी टक्कर Skoda Kushaq (और शायद Kylaq) जैसी गाड़ियों से होगी।
दिलचस्प बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इस कार की कई स्पाई इमेजेस सामने आ चुकी थीं, जिनमें इसके डिजाइन की झलक मिली थी। अब कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है और ये वही डिजाइन है जो टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ था।
Volkswagen Officially Unveiled New SUV Tera: जानें Volkswagen Tera SUV के फीचर्स और डिटेल्स!
Volkswagen Tera का लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बना सकते हैं। भारत में इसके इंजन ऑप्शन्स, कीमत और लॉन्च डेट को लेकर ज्यादा जानकारी आने वाली है, लेकिन इतना तय है कि SUV प्रेमियों के लिए ये एक शानदार ऑप्शन बन सकती है।
Volkswagen Tera é a novidade do Carnaval. Finalmente revelado por completo o crossover compacto que muitos diziam que ia se chamar Gol. Será posicionado abaixo do Nivus e vai combater diretamente Fiat Pulse e Renault Kardian. pic.twitter.com/29zjgoo1mQ
— S. Quintanilha ■ (@QuintaSergio) March 2, 2025
Exterior
अगर डिजाइन की बात करें तो इस कार में सिंपल लेकिन शार्प अप्रोच देखने को मिलती है। छोटे ओवरहैंग्स के साथ बड़े व्हील्स इसका स्टांस काफी मजबूत बनाते हैं, जिससे पहली नजर में ही ये कार प्रीमियम और स्पोर्टी दोनों लगती है।
फ्रंट में Volkswagen का सिग्नेचर लुक है, जहां वर्टिकल स्लैट्स के बीच बिल्कुल सेंटर में कंपनी का लोगो बड़ी खूबसूरती से रखा गया है, जो पूरे फेस को साफ और क्लासी फील देता है।
रियर की तरफ आते हैं तो वहां भी डिजाइनर्स ने ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया, लेकिन टेल लाइट्स का ब्लैकआउट टच गाड़ी के कैरेक्टर को थोड़ा ऐग्रेसिव जरूर बनाता है। बीच में फिर वही Volkswagen का लोगो, जो फ्रंट और बैक दोनों जगह डिजाइन को बैलेंस करता है।
Interior
Volkswagen Tera का इंटीरियर डिजाइन ब्रांड की बाकी मॉडर्न कारों से काफी मिलता-जुलता है। इसमें वही स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एरिया और टच-बेस्ड HVAC पैनल दिया गया है, जो भारत में बिकने वाली Volkswagen Taigun में देखने को मिलते हैं।
हालांकि, Tera में डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन की जगह फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट दी गई है, जो केबिन को थोड़ा प्रीमियम लुक देती है। फीचर्स के मामले में भी Tera काफी आगे है। इसमें 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइट्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट में एक प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली SUV बनाते हैं। कुल मिलाकर, Volkswagen Tera का इंटीरियर प्रीमियम लुक के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का अच्छा बैलेंस पेश करता है, जो इसे एक कंप्लीट पैकेज बनाता है।
Engine Options
फोक्सवैगन ने फिलहाल Tera के इंजन स्पेसिफिकेशंस से पर्दा नहीं उठाया है। अगर भविष्य में Tera को भारत में पेश किया जाता है, तो इसमें Taigun वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
Image: Twitter
करोड़ों की गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस रान्या राव!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।