Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20: भारत में क्रिकेट को खेलने के साथ साथ इसको देखने वालों का जबरदस्त क्रेज है। यहाँ क्रिकेट प्रेमी सिर्फ मैच ही नहीं देखते है बल्कि टीम की जीत और हार के साथ अपना इमोशन भी शेयर करते हैं। बारबाडोस में टीम इंडिया ने फटाफट क्रिकेट यानी T 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही 13 सालों के बाद भारत ने कोई विश्व कप जीता है। इस जीत में पूरी टीम ने एकजुट होकर अपना योगदान दिया। किसी ने सही समय पर रन बनाये तो किसी ने जरुरत के समय टीम और देश के लिए विकेट लिया। सभी खिलाड़ियों ने एक टीम भावना का परिचय देते हुए वर्ल्ड कप भारत के नाम किया।
Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20 World Cup: विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और सर जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास
ऐतिहासिक पल
जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप उठाया तो यह भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक और कभी ना भूलने वाला पल था। बारबाडोस में टीम के साथ साथ क्रिकेट प्रेमियों ने भी शानदार जश्न मनाया। इस जश्न को भारत में भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही खुश नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व में रह रहे भारत के नागरिक डोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं।
Congratulations to Team INDIA.💥
The CHAMPIONS of 2024🥳Thank you Virat Kohli#INDvSA #ViratKohli #T20WorldCupFinal #T20WorldCup2024 #T20IWorldCup #ThankYouVirat pic.twitter.com/dlSpdjq3HC
— #T20WorldCup #T20WorldCup #T20WorldCup2024 (@ICC_CricInfo) June 30, 2024
दिग्गज खिलाड़ियों ने की रिटायरमेंट की घोषणा
टीम इंडिया की तरफ से खेल के सभी प्रारूपों में खेलते हुए एक के बाद एक तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी टी–20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा करके सभी प्रसंशको को हैरान कर दिया। अभी प्रसंशक टीम की जीत सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि तूफानी क्रिकेटर विराट कोहली और इस विश्व कप में कप्तान रहे रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत के सबसे अच्छे फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 से संन्यास ले लिया।
No #RohitSharma and #ViratKohli fans will pass without liking this post ❤️🔥
HAPPY RETIREMENT CHAMPS🇮🇳🏆
END OF AN ERA 🏆🙏#INDvSAFinal #MSDhoni #indiawins#T20WorldCup2024 #INDvSA #INDvsSA #TeamIndia #Rohit #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵
#T20WorldCup2024 #BCCI pic.twitter.com/dNdUh0sbRp— Omprakash kaswan (@opannuk) June 30, 2024
क्या बोले विराट
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड लेने के लिए विराट कोहली को बुलाया गया तो वहीं पर विराट ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इससे विराट के फैंस थोड़ा दुःखी जरूर हुए, परन्तु विराट ने कहा कि इस समय भारत के टी-20 टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है और इनको मौका देना चाहिए। तभी आगे चलकर ये देश के लिए कुछ बड़ा कर पायेंगे। हम सभी को नए और ऊर्जावान खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने का मौका देना चाहिए और मेरे लिए यह सही समय है कि मैं संन्यास लूँ जिससे नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मिल सकें।
गहरी बात..👌
इंसान के नियंत्रण में बहुत कुछ नहीं होता। नियति को जब जैसा मंजूर हो, आपके द्वारा अपने आप वैसा ही होता चला जाता है..!
💞#ViratKohli𓃵 #viratkholi #Virat #T20WorldCup2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/7S58FCN2gq— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) June 30, 2024
रोहित का बड़ा बयान
इधर क्रिकेट फैंस अभी विराट के रिटायरमेंट से उबरे भी नहीं थे कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा ने भी क्रिकेटप्रेमियों को जोर का झटका दे दिया। वर्ल्ड कप की जीत के सेलिब्रेशन के बाद उन्होंने आईसीसी के टी-20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद सही समय है कि जब टी-20 में कुछ नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। रोहित ने यह भी कहा कि उन्होंने इस प्रारूप के सभी मैचों का भरपूर लुत्फ़ उठाया है और अब अपना ध्यान सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट महि देना चाहते हैं।
Rohit Sharma said “No better time to say goodbye from this format – I loved every bit, I wanted to win this trophy”.
Happy Retirement Legend 💗 #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/v6e0X2FL5l
— T20 World Cup 2024 Commentary (@T20WorldCupClub) June 29, 2024
रोहित ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी। 2007 में ही टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतकर एक इतिहास रचा था। इसके बाद अब नौवें संस्करण में उन्होंने बतौर कप्तान भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाया और अपने टी-20 करियर का अंत भी एक चैंपियन की तरह किया। एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया को 50 मैच जिताये हैं जो एक रिकॉर्ड भी है।
रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास
भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के 24 घंटे के अंदर ही सर जडेजा के नाम से फेमस भारत के सबसे बढ़िया फील्डरों में शामिल रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे करियर में यह टी-20 वर्ल्ड कप किसी सपने के सच होने जैसा ही है और यह सपना आप सभी प्रसंशकों के प्यार और सपोर्ट की बदौलत ही हकीकत में बदल पाया, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा।” अब जडेजा आपको सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखेंगे।
View this post on Instagram
एक युग का अंत
एक तरफ जहाँ हर भारतवासी वर्ल्डकप की जीत में खुश भी था तो वहीं उनको विराट, रोहित और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने का दुःख भी हो रहा था। एक साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा के टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने के कारण टीम में क्रिकेट के एक युग का समापन हो गया। क्रिकेटप्रेमियों के अलावा खुद बीसीसीआई ने भी कहा कि इन तीनों की जगह भर पाना आसान नहीं होगा।
A billion dreams, a billion emotions, and a billion smiles!
Mission accomplished.
World Cup conquered.
We are World Champions.
Hey, Captain! You’ve done it!#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/6NR24H6WC7
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
ये जब भी खेले, एक लीजेंड की तरह खेले। टीम में इनकी कमी को भरने में कई साल लग जायेंगे। विराट, रोहित और जडेजा वास्तव में अद्भुत प्रतिभा के धनी खिलाड़ी थे। परन्तु हमें नए खिलाड़ियों को भी मौके देने होंगे, तभी कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हो सकेंगे।
जीत की ख़ुशी में जश्न का माहौल
जहाँ तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट की घोषणा से फैंस को चौका दिया, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी कम नहीं हुई है। पूरे देश के अलावा टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स जीत की ख़ुशी मना रहे हैं। सभी प्लेयर्स ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराकर सोशल मीडिआ पर पोस्ट कर रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी की फोटो की भरमार है। हर भारतवासी अपनी खुशी का इजहार अपने अपने तरीके से कर रहा है।
UP and entire India celebrating 🔥🔥 pic.twitter.com/bfQ3u9zMFV
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) June 29, 2024
भारत में हो रही है स्वागत की तैयारी
बारबाडोस में जहाँ टीम इंडिया और वहां रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों में वर्ल्ड कप जीतने की खुशी देखी जा सकती है। वहीं अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के भारत आगमन पर स्वागत और जश्न की जोरदार तैयारी चल रही है। इसके लिए एयरपोर्ट और खिलाड़ियों के होमटाउन को सजाया जा रहा है। क्रिकेटप्रेमी डोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाने का पूरा इंतजाम करके तैयार हैं। सभी को इन्तजार है तो बस टीम इंडिया के भारत आने का। बीसीसीआई ने भी सभी क्रिकेटरों को आकर्षक गिफ्ट देने ऐलान कर दिया है।
Moments that will stay etched in our memories forever ♾️ 😊#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/1xZj9hmDWq
— BCCI (@BCCI) June 30, 2024
इस जीत के लिए प्रधानमंत्री और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने पहले ही भारतीय टीम को बधाई सन्देश दिया है। सभी भारतवासियों की तरफ से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की बहुत बहुत शुभकामनायें।
इमेज सोर्स: Twitter & इंस्टाग्राम
इसे भी पढ़ें: Amazing Facts About Sea
लेटेस्ट पोस्ट: देश के डिप्टी NSA विक्रम मिसरी को नए विदेश सचिव के रूप में किया गया नियुक्त
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।