TheRapidKhabar

Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20 After World Cup: विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और सर जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास

Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20 After World Cup: विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और सर जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास

Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20

Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20: भारत में क्रिकेट को खेलने के साथ साथ इसको देखने वालों का जबरदस्त क्रेज है। यहाँ क्रिकेट प्रेमी सिर्फ मैच ही नहीं देखते है बल्कि टीम की जीत और हार के साथ अपना इमोशन भी शेयर करते हैं। बारबाडोस में टीम इंडिया ने फटाफट क्रिकेट यानी T 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है।

Virat rohit and jadeja retirement from t20

इसके साथ ही 13 सालों के बाद भारत ने कोई विश्व कप जीता है। इस जीत में पूरी टीम ने एकजुट होकर अपना योगदान दिया। किसी ने सही समय पर रन बनाये तो किसी ने जरुरत के समय टीम और देश के लिए विकेट लिया। सभी खिलाड़ियों ने एक टीम भावना का परिचय देते हुए वर्ल्ड कप भारत के नाम किया।

Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20 World Cup: विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और सर जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास

ऐतिहासिक पल

जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप उठाया तो यह भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक और कभी ना भूलने वाला पल था। बारबाडोस में टीम के साथ साथ क्रिकेट प्रेमियों ने भी शानदार जश्न मनाया। इस जश्न को भारत में भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही खुश नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व में रह रहे भारत के नागरिक डोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं।

दिग्गज खिलाड़ियों ने की रिटायरमेंट की घोषणा

टीम इंडिया की तरफ से खेल के सभी प्रारूपों में खेलते हुए एक के बाद एक तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी टी–20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा करके सभी प्रसंशको को हैरान कर दिया। अभी प्रसंशक टीम की जीत सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि तूफानी क्रिकेटर विराट कोहली और इस विश्व कप में कप्तान रहे रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत के सबसे अच्छे फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 से संन्यास ले लिया।

क्या बोले विराट

वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड लेने के लिए विराट कोहली को बुलाया गया तो वहीं पर विराट ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इससे विराट के फैंस थोड़ा दुःखी जरूर हुए, परन्तु विराट ने कहा कि इस समय भारत के टी-20 टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है और इनको मौका देना चाहिए। तभी आगे चलकर ये देश के लिए कुछ बड़ा कर पायेंगे। हम सभी को नए और ऊर्जावान खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने का मौका देना चाहिए और मेरे लिए यह सही समय है कि मैं संन्यास लूँ जिससे नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मिल सकें।

रोहित का बड़ा बयान

इधर क्रिकेट फैंस अभी विराट के रिटायरमेंट से उबरे भी नहीं थे कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा ने भी क्रिकेटप्रेमियों को जोर का झटका दे दिया। वर्ल्ड कप की जीत के सेलिब्रेशन के बाद उन्होंने आईसीसी के टी-20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद सही समय है कि जब टी-20 में कुछ नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। रोहित ने यह भी कहा कि उन्होंने इस प्रारूप के सभी मैचों का भरपूर लुत्फ़ उठाया है और अब अपना ध्यान सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट महि देना चाहते हैं।


रोहित ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी। 2007 में ही टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतकर एक इतिहास रचा था। इसके बाद अब नौवें संस्करण में उन्होंने बतौर कप्तान भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाया और अपने टी-20 करियर का अंत भी एक चैंपियन की तरह किया। एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया को 50 मैच जिताये हैं जो एक रिकॉर्ड भी है।

रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास

भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के 24 घंटे के अंदर ही सर जडेजा के नाम से फेमस भारत के सबसे बढ़िया फील्डरों में शामिल रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे करियर में यह टी-20 वर्ल्ड कप किसी सपने के सच होने जैसा ही है और यह सपना आप सभी प्रसंशकों के प्यार और सपोर्ट की बदौलत ही हकीकत में बदल पाया, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा।” अब जडेजा आपको सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

एक युग का अंत

एक तरफ जहाँ हर भारतवासी वर्ल्डकप की जीत में खुश भी था तो वहीं  उनको विराट, रोहित और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने का दुःख भी हो रहा था। एक साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा के टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने के कारण टीम में क्रिकेट के एक युग का समापन हो गया। क्रिकेटप्रेमियों के अलावा खुद बीसीसीआई ने भी कहा कि इन तीनों की जगह भर पाना आसान नहीं होगा।


ये जब भी खेले, एक लीजेंड की तरह खेले। टीम में इनकी कमी को भरने में कई साल लग जायेंगे। विराट, रोहित और जडेजा वास्तव में अद्भुत प्रतिभा के धनी खिलाड़ी थे। परन्तु हमें नए खिलाड़ियों को भी मौके देने होंगे, तभी कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हो सकेंगे।

जीत की ख़ुशी में जश्न का माहौल

जहाँ तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट की घोषणा से फैंस को चौका दिया, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी कम नहीं हुई है। पूरे देश के अलावा टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स जीत की ख़ुशी मना रहे हैं। सभी प्लेयर्स ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराकर सोशल मीडिआ पर पोस्ट कर रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी की फोटो की भरमार है। हर भारतवासी अपनी खुशी का इजहार अपने अपने तरीके से कर रहा है।

भारत में हो रही है स्वागत की तैयारी

बारबाडोस में जहाँ टीम इंडिया और वहां रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों में वर्ल्ड कप जीतने की खुशी देखी जा सकती है। वहीं अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के भारत आगमन पर स्वागत और जश्न की जोरदार तैयारी चल रही है। इसके लिए एयरपोर्ट और खिलाड़ियों के होमटाउन को सजाया जा रहा है। क्रिकेटप्रेमी डोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाने का पूरा इंतजाम करके तैयार हैं। सभी को इन्तजार है तो बस टीम इंडिया के भारत आने का। बीसीसीआई ने भी सभी क्रिकेटरों को आकर्षक गिफ्ट देने ऐलान कर दिया है।


इस जीत के लिए प्रधानमंत्री और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने पहले ही भारतीय टीम को बधाई सन्देश दिया है। सभी भारतवासियों की तरफ से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की बहुत बहुत शुभकामनायें।


इमेज सोर्स: Twitter & इंस्टाग्राम 

इसे भी पढ़ें:  Amazing Facts About Sea

लेटेस्ट पोस्ट: देश के डिप्टी NSA विक्रम मिसरी को नए विदेश सचिव के रूप में किया गया नियुक्त

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल