Virat Kohli Protect Anushka Sharma and Kids: विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। यदि आप क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो आपने विराट की एक्साइटमेंट को मैदान में जरूर नोटिस किया होगा।
वहीं मीडिया और फैन्स से भी वह आराम से बात करते हैं और फोटो भी क्लिक कराते हैं। लेकिन इस बार वह अपनी फैमिली और पैपराजी की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Virat Kohli Protect Anushka Sharma and Kids: पैपराजी पर गुस्साए विराट कोहली
पैपराजी को दी कड़ी चेतावनी
दरअसल इन दिनों विराट भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच की वजह से मुंबई में हैं। इस दौरान उनको अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया। विराट को परिवार के साथ देखते ही पैपराजी ने उनके बच्चों वामिका और अकाय की फोटो खींचने के लिए उनकी तरफ कैमरा किया।
View this post on Instagram
पैपराजी की इस हरकत से विराट को काफी गुस्सा आया और उन्होंने कड़े शब्दों में बच्चों की फोटो लेने से मना किया। इसके बाद से ही कुछ लोग जहां विराट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। (Virat Kohli Protect Anushka Sharma and Kids)
बच्चों के लिए बनाई है नो फोटो पॉलिसी
आपको बताते चलें कि विराट और अनुष्का ने अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के फोटो क्लिक करने पर पाबंदी लगाई हुई है। यही वजह है कि जब से विराट का बेटा अकाय पैदा हुआ है, तभी से विराट भारत छोड़कर लंदन में रह रहे हैं।
View this post on Instagram
खेलों के लिए आते हैं भारत
विराट कोहली भारत के क्रिकेट मैचों के दौरान ही भारत में नजर आते हैं। इस दौरान भी विराट और अनुष्का इस बात का बेहद ध्यान रखते हैं कि बच्चों के लिए बनाई गई नो पिक्चर पॉलिसी को पूरी तरह लागू किया जाय।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Virat Kohli Protect Anushka Sharma and Kids: पैपराजी को फोटो क्लिक करने से मना करने की वजह से विराट के कई फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
कई फैंस ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर विराट को इतनी ही चिंता है तो फिर उन्हें अपने बच्चों को भारत लाना ही नहीं चाहिए। क्रिकेट की वजह से विराट पॉपुलर है तो उनकी फोटो खींचने के लिए पैपराजी में होड़ तो मची ही रहेगी।
View this post on Instagram
कुछ ने की तारीफ
अपने परिवार के प्रति इतनी गंभीरता दिखा रहे विराट की कुछ लोगों ने तारीफ भी की। इनके अनुसार विराट एक पति और पिता के कर्तव्यों को ही निभा रहे थे। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। विराट की जगह कोई भी पिता होता तो वह भी अपने बच्चों की ऐसे ही फोटो क्लिक नहीं करवाता।
इमेज क्रेडिट: Instagram
देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, आएगी घर में सुख समृद्धि
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।