TheRapidKhabar

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर, जानें क्या है मुख्य वजह

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर, जानें क्या है मुख्य वजह

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: भारत के खेलप्रेमियों के लिए पेरिस ओलम्पिक से एक बेहद चौकाने वाली और दुःखद खबर आ रही है। कुश्ती में फाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। ओवर वेट होने के कारण उनको फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके कारण भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

Vinesh phogat paris olympics 2024 news

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर

जहां एक तरफ यह खबर सुनते ही विनेश फोगाट बेहोश हो गई, वहीं जैसे ही इस खबर की सूचना सोशल मीडिया पर फैली, पूरे देश के खेल प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा। उनकी भारत द्वारा कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने की लालसा धरी की धरी रह गयी।

कुश्ती के कई पहलवानों ने इस पर दुःख जताते हुए कहा कि एक पहलवान के लिए इससे ज्यादा दुःखद मौका शायद ही कोई होगा, जब वह फाइनल में पदक के लिए लड़ने की तैयारी कर रहा हो और ऐन मौके पर उसे मैच लड़ने से मना कर दिया जाय और खेल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाय। इससे खिलाड़ी के ऊपर क्या बीतती है, यह कोई नहीं समझ सकता।

क्यों हुई खेल से बाहर

कुश्ती के नियमों के अनुसार जब भी मैच शुरू होता है तो उसके कुछ देर पहले पहलवानों का वजन किया जाता है। पहलवान जिस भी भार वर्ग में खेलते हैं, उनको उसी के हिसाब से अपना वजन मेन्टेन करना पड़ता है। पेरिस में विनेश इस बार 50 किलो भार वर्ग में भाग ले रही थीं और मैच से पहले वजन करने पर उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा निकला। इसी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

वजन कम करने का किया था बहुत प्रयास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मैच के पहले ही विनेश और उनके कोच को वजन बढ़ने का अंदाजा हो गया था और विनेश ने वजन को कम करने का पूरा प्रयास किया था। रात भर एक्सरसाइज करने के अलावा विनेश ने अपने बालों को भी कटवाया था जिससे उनका वजन 50 किलो भार वर्ग से ज्यादा ना हो पाये। परन्तु विनेश वजन को स्थिर रखने में कामयाब नहीं हो पायी।

पहली बार पहुंची थी फाइनल में

विनेश फोगाट किसी भी ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय रेसलर बनी थीं। उन्होंने जिस तरीके से सेमीफइनल में क्यूबा की पहलवान को हराया था, उससे उनका गोल्ड मेडल पक्का लग रहा था। सेमीफइनल में क्यूबा की खिलाड़ी लोपेज़ को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायीं थी।

घटना से सभी रेसलर स्तब्ध

विनेश फोगाट के डिसक्‍वाल‍िफाई होने की खबर मिलने पर उनको जानने वाले सभी साथी रेसलर और वरिष्ठ पहलवान चौक गए। सभी कह रहे हैं कि विनेश बेहद मजबूत और जुझारू खिलाड़ी हैं और अंतिम क्षण तक प्रयास जारी रखती हैं। ऐसे में ओलंपिक से बाहर होने पर बहुत बड़ा झटका लगा है। ये अब तक के इतिहास में पहला मौका है जब कोई पहलवान फाइनल में जाकर डिसक्‍वाल‍िफाई घोषित कर दिया गया है।

प्रधानमन्त्री मोदी ने आईओए से की बात

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्‍वाल‍िफाई होने की खबर मिलते ही प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में स्थित भारतीय ओलंपिक संघ और उनके अधिकारियों से बात की। उन्होंने इस पूरे मामले को जाना और आईओए की अध्यक्ष पी. टी. उषा से सभी विकल्पों को जांचने का सुझाव दिया। पी. टी. उषा ने सभी नियमों को बताते हुए कहा कि हम पूरी तरह से रेसलर के साथ है और बातचीत के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

डॉक्टर ने बताया वजन बढ़ने का कारण

मेडिकल टीम के मुख्य डॉक्टर दिनशॉ ने बताया कि विनेश की डाइट उनके भार के हिसाब से सही थी। लेकिन जब आप एक ही दिन में एक से अधिक मैच खेलते हैं तो शरीर को अधिक ऊर्जा और एनर्जी की जरुरत होती है। इसके कारण विनेश को खाने की जगह पर जूस और पानी ही दिया गया। कभी कभी वजन बढ़ने में ये भी एक मुख्य भूमिका निभाते हैं। एक्सरसाइज करने के बाद भी वजन सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने के पीछे ये प्रमुख कारण हो सकता है।

दिया जायेगा सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल

इस बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बताया कि विनेश के डिसक्वालीफाई होने के बाद 50 किलो भार वर्ग में अब सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल ही दिया जायेगा। सिल्वर मेडल किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिया जायेगा।


इमेज सोर्स:  Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: दिव्या सेठ की इकलौती बेटी, मिहिका शाह का 23 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

इसे भी पढ़ें:  भारत के 10 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जो हैं बेहद शानदार

वेब स्टोरीज: 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

 जानिए क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? 100 साल जीना है तो करें ये उपाय 20 लाख के बजट में आने वाली 5 बेहतरीन कारें 2024 में कब मनाई जाएगी दीवाली 5 आसान तरीकों से नए बाल उगाएँ 5 जहरीले फ़ूड जिनसे होता है हमारी जान को खतरा 5 तरीके जिनसे पेट की गैस को कर सकते हैं कम 5 फल जिसको खाने से मिलेगा कब्ज और गैस में आराम 6 पोषक तत्व जिनसे बालों का टूटना हो सकता है कम 6 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स जो दुनिया भर में है लोकप्रिय
 जानिए क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? 100 साल जीना है तो करें ये उपाय 20 लाख के बजट में आने वाली 5 बेहतरीन कारें 2024 में कब मनाई जाएगी दीवाली 5 आसान तरीकों से नए बाल उगाएँ 5 जहरीले फ़ूड जिनसे होता है हमारी जान को खतरा 5 तरीके जिनसे पेट की गैस को कर सकते हैं कम 5 फल जिसको खाने से मिलेगा कब्ज और गैस में आराम 6 पोषक तत्व जिनसे बालों का टूटना हो सकता है कम 6 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स जो दुनिया भर में है लोकप्रिय