Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: भारत के खेलप्रेमियों के लिए पेरिस ओलम्पिक से एक बेहद चौकाने वाली और दुःखद खबर आ रही है। कुश्ती में फाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। ओवर वेट होने के कारण उनको फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके कारण भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 News: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर
जहां एक तरफ यह खबर सुनते ही विनेश फोगाट बेहोश हो गई, वहीं जैसे ही इस खबर की सूचना सोशल मीडिया पर फैली, पूरे देश के खेल प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा। उनकी भारत द्वारा कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने की लालसा धरी की धरी रह गयी।
कुश्ती के कई पहलवानों ने इस पर दुःख जताते हुए कहा कि एक पहलवान के लिए इससे ज्यादा दुःखद मौका शायद ही कोई होगा, जब वह फाइनल में पदक के लिए लड़ने की तैयारी कर रहा हो और ऐन मौके पर उसे मैच लड़ने से मना कर दिया जाय और खेल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाय। इससे खिलाड़ी के ऊपर क्या बीतती है, यह कोई नहीं समझ सकता।
क्यों हुई खेल से बाहर
कुश्ती के नियमों के अनुसार जब भी मैच शुरू होता है तो उसके कुछ देर पहले पहलवानों का वजन किया जाता है। पहलवान जिस भी भार वर्ग में खेलते हैं, उनको उसी के हिसाब से अपना वजन मेन्टेन करना पड़ता है। पेरिस में विनेश इस बार 50 किलो भार वर्ग में भाग ले रही थीं और मैच से पहले वजन करने पर उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा निकला। इसी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
ये विनेश का नही भारत देश का अपमान है, #VineshPhogat पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको मात्र 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, Indian Olympic Association को इस फैसले के खिलाफ लड़ना चाहिए।#Phogat_Vinesh #विनेश_फोगाट… pic.twitter.com/w9hNzrNQlC
— Sukhdeo Bhagat (@sukhdeobhagat) August 7, 2024
वजन कम करने का किया था बहुत प्रयास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मैच के पहले ही विनेश और उनके कोच को वजन बढ़ने का अंदाजा हो गया था और विनेश ने वजन को कम करने का पूरा प्रयास किया था। रात भर एक्सरसाइज करने के अलावा विनेश ने अपने बालों को भी कटवाया था जिससे उनका वजन 50 किलो भार वर्ग से ज्यादा ना हो पाये। परन्तु विनेश वजन को स्थिर रखने में कामयाब नहीं हो पायी।
पहली बार पहुंची थी फाइनल में
विनेश फोगाट किसी भी ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय रेसलर बनी थीं। उन्होंने जिस तरीके से सेमीफइनल में क्यूबा की पहलवान को हराया था, उससे उनका गोल्ड मेडल पक्का लग रहा था। सेमीफइनल में क्यूबा की खिलाड़ी लोपेज़ को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायीं थी।
🚨CONFIRMATION
Vinesh Phogat will be replaced by Cuba’s Yusneylis Guzman in the #wrestling women’s 50kg final #Paris2024 #Olympics #VineshPhogat pic.twitter.com/H4mQkf4vMW
— Sportstar (@sportstarweb) August 7, 2024
घटना से सभी रेसलर स्तब्ध
विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने की खबर मिलने पर उनको जानने वाले सभी साथी रेसलर और वरिष्ठ पहलवान चौक गए। सभी कह रहे हैं कि विनेश बेहद मजबूत और जुझारू खिलाड़ी हैं और अंतिम क्षण तक प्रयास जारी रखती हैं। ऐसे में ओलंपिक से बाहर होने पर बहुत बड़ा झटका लगा है। ये अब तक के इतिहास में पहला मौका है जब कोई पहलवान फाइनल में जाकर डिसक्वालिफाई घोषित कर दिया गया है।
विनेश ने वजन कम करने के लिए खून निकाला और बाल काटे । आज पूरे भारत के लिए दर्दनाक खबर हैं
#Phogat_Vinesh #Boycott_Paris_Olympic pic.twitter.com/1T7jKhPf1P— Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) August 7, 2024
प्रधानमन्त्री मोदी ने आईओए से की बात
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने की खबर मिलते ही प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में स्थित भारतीय ओलंपिक संघ और उनके अधिकारियों से बात की। उन्होंने इस पूरे मामले को जाना और आईओए की अध्यक्ष पी. टी. उषा से सभी विकल्पों को जांचने का सुझाव दिया। पी. टी. उषा ने सभी नियमों को बताते हुए कहा कि हम पूरी तरह से रेसलर के साथ है और बातचीत के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।
Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.
Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
डॉक्टर ने बताया वजन बढ़ने का कारण
मेडिकल टीम के मुख्य डॉक्टर दिनशॉ ने बताया कि विनेश की डाइट उनके भार के हिसाब से सही थी। लेकिन जब आप एक ही दिन में एक से अधिक मैच खेलते हैं तो शरीर को अधिक ऊर्जा और एनर्जी की जरुरत होती है। इसके कारण विनेश को खाने की जगह पर जूस और पानी ही दिया गया। कभी कभी वजन बढ़ने में ये भी एक मुख्य भूमिका निभाते हैं। एक्सरसाइज करने के बाद भी वजन सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने के पीछे ये प्रमुख कारण हो सकता है।
#WATCH | Paris: Dr Dinshaw Pardiwala, Chief Medical Officer of the Indian Contingent speaks on Vinesh Phogat’s disqualification
He says, “…Her post-participation weight at the end of the semi-finals in the evening was found to be 2.7 kg more than the allowed weight. The team… pic.twitter.com/bG3CBNV2bg
— ANI (@ANI) August 7, 2024
दिया जायेगा सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल
इस बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बताया कि विनेश के डिसक्वालीफाई होने के बाद 50 किलो भार वर्ग में अब सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल ही दिया जायेगा। सिल्वर मेडल किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिया जायेगा।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: दिव्या सेठ की इकलौती बेटी, मिहिका शाह का 23 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
इसे भी पढ़ें: भारत के 10 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जो हैं बेहद शानदार
वेब स्टोरीज:
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।