Vikram Misri To Be New Foreign Secretary: देश के डिप्टी NSA के तौर पर काम कर चुके विक्रम मिसरी को नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। जो अगले महीने 15 जुलाई से विदेश के नए सचिव होंगे। आपको बता दे विक्रम मिसरी 1989 बैच के अधिकारी हैं जिन्होंने पिछले दो सालों से डिप्टी NSA के तौर पर देश में काम किया।
फिलहाल अगर बात करें तो उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल हटा दिया गया है और उन्हें भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है और साथ ही साथ आपको बता दे की जुलाई 15 से विक्रम मिसरीअपना पद संभालेंगे।
Vikram Misri To Be New Foreign Secretary: इन पदों को संभाल चुके हैं विक्रम मिशरी।
आपको बता दे विक्रम मिसरी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ मे भी कार्य कर चुके हैं और विदेश मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं। सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि तीन अलग-अलग प्रधानमंत्री के साथ अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा विक्रम मिसरी स्पेन और म्यांमार में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं।
विक्रम मिसरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें।
1989 batch Indian Foreign Service officer Vikram Misri has been appointed next #ForeignSecretary. He will succeed Vinay Mohan Kwatra. @MEAIndia pic.twitter.com/eG068EvqeP
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 28, 2024
(Vikram Misri To Be New Foreign Secretary)डिप्टी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यान्वित विक्रम मिसरी का जन्म श्रीनगर में हुआ। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है उन्होंने सिंघिया स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके अलावा विक्रम मिसरी के पास MBA की डिग्री भी है और विक्रम मिसरी ने सिविल सेवा की तैयारी करने से पहले 3 साल तक एडवरटाइजिंग और ऐड फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री में भी काम किया है। ऐसे में विक्रम मिसरी के पास एक बड़ा अनुभव रहा है और साथ ही साथ चीन के मामलों में भी उनके पास कई महत्वपूर्ण जानकारियां है।
जानिए क्या होता है विदेश सचिव का कार्य?
Vikram Mistry became Foreign Secretary
Know about him.#VikramMistry #ForeignSecretary #IFSOfficer #IndiaForeignPolicy #GovernmentAppointment #Diplomacy #NSASecretariat #PrimeMinistersOffice #IndianForeignService #IndiaBureaucracy pic.twitter.com/SBDscTgG1w
— KD Campus CurrentUpdate (@KDCurrentUpdate) June 29, 2024
आपको बता दे भारत के विदेश सचिव का कार्य तथा भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण होती है। विदेश सचिव विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी होते हैं जिनका कार्य देश-विदेश नीति के संचालन, विदेश नीति का निर्माण और संचालन, विदेशी मंत्रालयों का प्रशासनिक नेतृत्व, संवाद और वार्ता, तथा देश और विदेश के नीतियों से जुड़े मुद्दों पर सुझाव व सलाह देना।
इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण कार्यों को संभालने का कार्यभार भी भारत के विदेश सचिव का होता है अतः हम कह सकते हैं भारत के विदेश सचिव का देश व विदेश के नीतियों स्थिति तथा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
लेटेस्ट पोस्ट: शेयर मार्केट में महंगे स्टॉक को खरीदने के कुछ प्रमुख कारण
इसे भी देखें: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाटा से भी ज्यादा हुई महिंद्रा कंपनी की वैल्यूएशन
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।