Vice President Of India Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे त्यागपत्र में अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख करते हुए पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिससे अब देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रिक्ति उत्पन्न हो गई है।
Vice President Of India Resigns: स्वास्थ्य को बताया कारण
Jagdeep Dhankhar ने इस्तीफे में कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और डॉक्टरी सलाह पर उन्हें विश्राम की आवश्यकता है।
— Vice-President of India (@VPIndia) July 21, 2025
मार्च 2025 में उन्हें हृदय संबंधी तकलीफ के चलते AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा जून माह में उत्तराखंड दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर अचानक चक्कर आ जाने की घटना ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। सूत्रों के अनुसार, वे लंबे समय से थकावट, रक्तचाप और मधुमेह से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थे।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
Jagdeep Dhankhar के अचानक इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has got many opportunities to serve our country in various capacities, including as the Vice President of India. Wishing him good health.
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2025
वहीं, विपक्षी नेताओं ने इस इस्तीफे को “अचानक और संदिग्ध” बताते हुए सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा कि, “स्वास्थ्य कारण सिर्फ एक परदा हो सकता है, असल वजह सामने आनी चाहिए।”
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो यह तक कहा कि, “धनखड़ किसान के बेटे थे और भाजपा को किसानों से कोई सरोकार नहीं। ये इस्तीफा सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, इसमें राजनीति छिपी हो सकती है।”
कार्यकाल और योगदान
Jagdeep Dhankhar 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने थे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में उनका लंबा प्रशासनिक व विधिक अनुभव रहा है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति के रूप में कई बार सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए साहसिक फैसले लिए।
Hon’ble Members,
A thriving democracy cannot sustain constant acrimony. Political tension must be reduced, as confrontation is not the essence of politics. While political parties may pursue the same goals through different approaches, no one in India opposes the nation’s… pic.twitter.com/dbLu8krq0V
— Vice-President of India (@VPIndia) July 21, 2025
उनकी कार्यशैली को लेकर अक्सर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच मतभेद भी देखने को मिले, लेकिन उन्होंने हमेशा संविधान के दायरे में रहकर काम किया।
आगे की प्रक्रिया
संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे के बाद 6 महीने के भीतर नए उपराष्ट्रपति का चुनाव कराया जाना अनिवार्य होता है।
अब चुनाव आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा और लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य मिलकर नया उपराष्ट्रपति चुनेंगे।
संभावित नामों में हरिवंश नारायण सिंह (राज्यसभा के उपसभापति), ओम बिड़ला (लोकसभा अध्यक्ष) और किरण रिजिजू जैसे नेता चर्चा में हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
आखिर नागपंचमी पर क्यों पीटी जाती है गुड़िया, जानें रोचक तथ्य और अन्य प्रमुख कथायें
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।