Vice President Jagdeep Dhankhar Health Update- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत खराब होने के बाद नई दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स में डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है।
Vice President Jagdeep Dhankhar Health Update- तबियत बिगड़ने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हुए AIIMS में भर्ती
सीने में दर्द की शिकायत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रात करीब 2 बजे सीने में दर्द और बैचेनी महसूस हुई। इसके तत्काल बाद उन्हें एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक डिपार्टमेंट में भर्ती किया। उनकी देखभाल डॉक्टरों की स्पेशल टीम कर रही है।
फिलहाल हैं खतरे से बाहर
73 वर्ष के जगदीप धनखड़ को डॉक्टरों ने एम्स के कार्डियक डिपार्टमेंट के क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा हुआ है। यहां उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए कार्डियोलॉजी के हेड डॉ. राजीव नारंग खुद मौजूद हैं।
पूरी जांच के बाद डॉक्टरों ने उपराष्ट्रपति की तबियत में सुधार होने की खबर दी है। डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि वाइस प्रेसिडेंट को किसी भी तरह के कार्डियक अरेस्ट की कोई संभावना नहीं है।
हेल्थ मिनिस्टर जे पी नड्डा पहुंचे एम्स
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत खराब होने और उनके एम्स में भर्ती होने की खबर मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी एम्स पहुंचे।
उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
रह चुके हैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
वर्तमान में जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाल रहे हैं। राजस्थान में जन्मे धनखड़ का राजनीतिक सफर कई उतार चढ़ावों वाला रहा है। 1989 में राजनीति में आने वाले जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में रहकर कई चुनावों में भाग लिया और विजयी भी रहे।
View this post on Instagram
पी वी नरसिम्हा के समय में वे कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन कुछ सालों बाद जगदीप धनखड़ बीजेपी में शामिल हो गए। उपराष्ट्रपति बनने से पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर भी रहे हैं।
अभी फिलहाल लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे है। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
7 क्रूर एक्शन फिल्में जो जबरदस्त और खतरनाक होंगी !!
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।