Veteran Actor Dheeraj Kumar Death: भारतीय टेलीविजन और फिल्मों में दशकों तक सक्रिय रहने वाले प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को मुंबई में निधन हो गया।
वह 79 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से निमोनिया से पीड़ित थे। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वे एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने न केवल सिनेमा में अभिनय किया, बल्कि टीवी जगत में निर्माता और निर्देशक के रूप में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी।
Veteran Actor Dheeraj Kumar Death: जानिए कैसे हुई धीरज कुमार के फिल्मी सफर की शुरुआत?
Actor Dheeraj Kumar का असली नाम धीरज कोचर था। उन्होंने 1960 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। 1970 में आई फिल्म ‘रातों का राजा’ उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म मानी जाती है। इसके बाद उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘सरगम’, ‘हीरा पन्ना’ जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में अभिनय किया।
Veteran actor-producer Dheeraj Kumar passes away at 79 https://t.co/pPdD3tm7Xm #DheerajKumar #veteranactor #Death #Obituary #Indian #Cinema #TVseries #producer
— Mathrubhumi English (@mathrubhumieng) July 15, 2025
वे मनोज कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन जैसे कई नामी कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं। 1970 से 1984 के बीच उन्होंने करीब 21 पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और वहाँ भी अपनी खास पहचान बनाई।
टेलीविजन में योगदान
Actor Dheeraj Kumar को असली लोकप्रियता टेलीविजन से मिली। उन्होंने 1986 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी Creative Eye Limited की शुरुआत की और इसके तहत कई ऐतिहासिक और धार्मिक धारावाहिक बनाए। इनमें सबसे प्रसिद्ध नाम हैं:
-
‘ओम नमः शिवाय’
-
‘श्री गणेश’
-
‘घर की लक्ष्मी बेटियां’
-
‘अदालत’
-
‘नीली छतरी वाले’
जाने माने अभिनेता, निर्माता निर्देशक और मेरे पुराने मित्र #DheerajKumar धीरज कुमार के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। अभी कुछ समय पहले मुंबई गया तो उनके ऑफिस में जब यह फोटो लिया तो ज़रा भी नहीं लगा कि यह उनके साथ अंतिम फोटो होगा। जब भी दो तीन दिन के लिए मुंबई जाता तो अधिकतर उनसे मिलना… pic.twitter.com/idfXCaaIVa
— Pradeep Sardana (@pradeepsardana) July 15, 2025
इन शोज़ के जरिए उन्होंने भारतीय टेलीविजन को धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक विषयों से जोड़ा और दर्शकों के बीच एक नई समझ बनाई।
धीरज कुमार के अंतिम समय से जुड़ी अहम बातें
Actor Dheeraj Kumar अपने पीछे पत्नी ज़ुबी कोचर और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई को विले पार्ले (मुंबई) के पवन हंस शवदाह गृह में किया जाएगा। परिवार ने एक बयान में कहा:
“धीरज जी न सिर्फ एक कलाकार थे, बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत भी थे। उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद की और एक सज्जन व्यक्ति के रूप में जिए।”
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक
धीरज कुमार के निधन पर कई फिल्मी सितारों, टीवी कलाकारों और निर्माताओं ने शोक व्यक्त किया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके साथ काम करने के अनुभव साझा किए।
रजत कपूर, सुरेखा सीकरी, अरुण गोविल, और अन्य टीवी कलाकारों ने उन्हें “एक सच्चा गुरु” बताया, जिन्होंने इंडस्ट्री में सादगी और अनुशासन के साथ काम किया।
Actor Dheeraj Kumar का जीवन भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की सेवा में बीता। उन्होंने अपने लंबे करियर में जो योगदान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में वे हमेशा याद किए जाएंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
मानसून में घूमने से पहले करें बेहतरीन प्लानिंग, अपनाएं कुछ बेस्ट टिप्स
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।