Vaishno Devi Landslide 2025-कटरा (Jammu Kashmir ): माता Vaishno Devi के पवित्र धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार (26 अगस्त 2025) का दिन बेहद दर्दनाक साबित हुआ। भारी बारिश के बीच अर्धक्वारी के पास अचानक भूस्खलन होने से दर्जनों श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए।
ताज़ा जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 30–32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रशासन ने फिलहाल यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
Vaishno Devi Landslide 2025-कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अर्धक्वारी क्षेत्र के पास जब हजारों श्रद्धालु यात्रा मार्ग से होकर भवन की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक भारी मात्रा में मिट्टी और चट्टानें गिर पड़ीं। यह इलाका लगातार हो रही बारिश से पहले ही कमजोर हो चुका था।
वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में अबतक 30 लोगों की मौत। यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित.#VaishnoDevi #VaishnoDeviLandslide #Landslide pic.twitter.com/xYs4b9HgCy
— Rajat Vohra (Zee News) (@patrakar_mitr) August 27, 2025
देखते ही देखते कई श्रद्धालु मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
मृतक और घायलों का हाल
प्रशासन के अनुसार मृतकों की संख्या 30 से ऊपर पहुंच चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हैं। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत कटरा और Jammu Kashmir के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा भी कर दी है।
यात्रा स्थगित, ट्रेनें और सेवाएँ प्रभावित
इस हादसे के बाद श्राइन बोर्ड ने Vaishno Devi यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने श्रद्धालुओं को यात्रा स्थगित करने की अपील की है।
इसके अलावा रेलवे ने कटरा आने-जाने वाली करीब 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सड़क मार्ग भी कई जगह बंद हैं। Jammu Kashmir प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है, वहीं इंटरनेट और मोबाइल सेवाएँ भी बाधित हो गई हैं।
राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद तुरंत NDRF, CRPF, भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। ड्रोन और भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। कई श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन कुछ लोग अब भी फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि श्रद्धालुओं और उनके परिजनों को तत्काल जानकारी दी जा सके।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने Jammu Kashmir समेत उत्तरी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफ़ान की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यात्रियों से अपील की गई है कि वे बिना अनुमति यात्रा पर न निकलें और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों पर असर
यह हादसा न केवल श्रद्धालुओं बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी गहरा सदमा है। Vaishno Devi यात्रा हर साल लाखों लोगों की आजीविका का साधन है, लेकिन इस घटना से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियाँ ठप हो गई हैं। होटल, टैक्सी और दुकानों पर सन्नाटा छा गया है।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
Jammu Kashmir के उपराज्यपाल ने घटना पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Too much development in Mata Vaishno Devi, Katra has become a major reason for frequent landslides.
They are trying to turn a sacred place into a picnic spot, and the consequences are now clearly visible. pic.twitter.com/OkHIYiDIR4
— Guptchar (@guptchhar) August 26, 2025
केंद्र सरकार ने राहत कार्यों की मॉनिटरिंग खुद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त फंड और मेडिकल टीम भेजी गई है ताकि घायलों का तुरंत इलाज हो सके। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही यात्रा मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए स्थायी समाधान पर काम शुरू किया जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
बिग बॉस 19 टाइमिंग, जानिए कब और कहां देखें सलमान खान का सुपरहिट शो
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।