The Rapid Khabar

Uttarkashi Dharali Cloudburst News- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता

Uttarkashi Dharali Cloudburst News- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता

Uttarkashi Dharali Cloudburst News

Uttarkashi Dharali Cloudburst News- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भयानक तबाही मच गई है। इस घटना के बाद से होटल और गाड़ियां पानी में बहते नजर आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बादल फटने की इस घटना में सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है। इसमें बचाव के लिए गए सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने लोग लापता हैं।

Uttarkashi Dharali Cloudburst News- बादल फटने से उत्तरकाशी के धराली में तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कहां फटा बादल

Uttarkashi dharali cloudburst news

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई। खीर गंगा नदी के पास बादल फटने से दोपहर लगभग 2 बजे के करीब पहाड़ों से तेजी से आए मलबे ने पूरे गांव को तबाह कर दिया। इस तबाही में गांव में बने कई होटल तो नष्ट हो ही गए, गाड़ियों के साथ अनेकों लोगों के भी लापता होने की खबर है।

30 सेकंड में बदल गया नजारा

सुबह तक सब कुछ ठीक लगने वाले उत्तरकाशी के धराली में अचानक प्रकृति ने अपना कहर बरपाया और पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया। बादल फटने से इस क्षेत्र में बने होटल, रिजॉर्ट और मकान बह गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

बादल फटने की खबर मिलते ही सेना के साथ SDRF, NDRF और प्रशासन हरकत में आ गया। सभी टीमें तेजी से घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक कई लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख

उत्तराखंड के सीएम धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए राहत और बचाव कार्यों को और भी तेज करने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरफ, सेना के जवानों के पहुंचने के बाद सीएम धामी ने केंद्र सरकार से बचाव कार्यों के लिए स्पेशल बटालियन और हेलीकॉप्टर की मांग भी की है।

सेना की स्पेशल टीम भी पहुंची धराली

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल बटालियन को धराली पहुंचने का निर्देश दिया है। समाचार लिखे जाने तक सेना के स्पेशल जवान धराली पहुंच चुके हैं और बचाव में तेजी से जुट हुए हैं।

लापता हैं कई लोग

Uttarkashi dharali cloudburst news

अचानक फटे बादल के बाद आए भीषण मलबे में कई लोग बह गए हैं। इनमें स्थानीय लोगों के अलावा कुछ टूरिस्टों के भी होने का अनुमान है। सभी की तलाश युद्धस्तर पर जारी है।

आध्यात्मिक स्थान है धराली

आपको बता दें कि उत्तरकाशी का धराली एक आध्यात्मिक क्षेत्र है। यहां कई पुराने मंदिर तो हैं ही, साधना करने के लिए आश्रम भी बनाए गए हैं। एक मान्यता है कि यहां के प्राचीन मंदिरों को पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान बनवाया था।

सूत्रों के अनुसार यहां किसी समय 200 से ज्यादा भगवान शिव के मंदिर मौजूद थे, जो धीरे धीरे विकास की भेंट चढ़ गए और अब उनके प्राचीन अवशेष ही दिखाई देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshil creates.00 (@aboyfrombagori)

टूरिस्टों का आना होता है कम

उत्तरकाशी के धराली में टूरिस्टों का आना बहुत कम होता है। यहां अधिकतर आध्यात्मिक लोग ज्यादा आते हैं। अब जैसे जैसे इस जगह पर होटल और रिजॉर्ट बन रहे हैं, टूरिस्टों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

बारिश का रेड अलर्ट है जारी

IMD ने उत्तराखंड के साथ ही पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी जारी करते हुए IMD ने लोगों को अभी फिलहाल पहाड़ी इलाकों में जाने से मना किया है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ की यात्रा भी अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।

धराली में बादल फटने के बाद रेस्क्यू टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।


इमेज सोर्स: X

बादल फटने से भूस्खलन, 2 की मौत, 7 मजदूर लापता, चारधाम यात्रा पर अस्थायी रोक

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To