Uttarkashi Dharali Cloudburst News- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भयानक तबाही मच गई है। इस घटना के बाद से होटल और गाड़ियां पानी में बहते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बादल फटने की इस घटना में सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है। इसमें बचाव के लिए गए सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने लोग लापता हैं।
Uttarkashi Dharali Cloudburst News- बादल फटने से उत्तरकाशी के धराली में तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कहां फटा बादल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई। खीर गंगा नदी के पास बादल फटने से दोपहर लगभग 2 बजे के करीब पहाड़ों से तेजी से आए मलबे ने पूरे गांव को तबाह कर दिया। इस तबाही में गांव में बने कई होटल तो नष्ट हो ही गए, गाड़ियों के साथ अनेकों लोगों के भी लापता होने की खबर है।
30 सेकंड में बदल गया नजारा
#Uttarakhand cloudburst: Flash floods hit #Uttarkashi; several villagers washed away
Know more 🔗https://t.co/BjBg7zAn3Y pic.twitter.com/KAVTdH5yCU
— The Times Of India (@timesofindia) August 5, 2025
सुबह तक सब कुछ ठीक लगने वाले उत्तरकाशी के धराली में अचानक प्रकृति ने अपना कहर बरपाया और पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया। बादल फटने से इस क्षेत्र में बने होटल, रिजॉर्ट और मकान बह गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम
भारतीय सेना ग्राउंड ज़ीरो पर डटी हुई है…उत्तरकाशी में राहत और बचाव कार्य जारी।
जनसेवा और साहस का प्रतीक है हमारी सेना।
जय हिंद। 🇮🇳🙏#Uttarkashi #Dharali #Uttarakhand pic.twitter.com/yvXCgskpL0— Reetesh Maheshwari (@Reetesh777) August 5, 2025
बादल फटने की खबर मिलते ही सेना के साथ SDRF, NDRF और प्रशासन हरकत में आ गया। सभी टीमें तेजी से घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक कई लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख
हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं… pic.twitter.com/6UAogOkI2T
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
उत्तराखंड के सीएम धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए राहत और बचाव कार्यों को और भी तेज करने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरफ, सेना के जवानों के पहुंचने के बाद सीएम धामी ने केंद्र सरकार से बचाव कार्यों के लिए स्पेशल बटालियन और हेलीकॉप्टर की मांग भी की है।
सेना की स्पेशल टीम भी पहुंची धराली
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल बटालियन को धराली पहुंचने का निर्देश दिया है। समाचार लिखे जाने तक सेना के स्पेशल जवान धराली पहुंच चुके हैं और बचाव में तेजी से जुट हुए हैं।
लापता हैं कई लोग
अचानक फटे बादल के बाद आए भीषण मलबे में कई लोग बह गए हैं। इनमें स्थानीय लोगों के अलावा कुछ टूरिस्टों के भी होने का अनुमान है। सभी की तलाश युद्धस्तर पर जारी है।
आध्यात्मिक स्थान है धराली
आपको बता दें कि उत्तरकाशी का धराली एक आध्यात्मिक क्षेत्र है। यहां कई पुराने मंदिर तो हैं ही, साधना करने के लिए आश्रम भी बनाए गए हैं। एक मान्यता है कि यहां के प्राचीन मंदिरों को पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान बनवाया था।
सूत्रों के अनुसार यहां किसी समय 200 से ज्यादा भगवान शिव के मंदिर मौजूद थे, जो धीरे धीरे विकास की भेंट चढ़ गए और अब उनके प्राचीन अवशेष ही दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram
टूरिस्टों का आना होता है कम
उत्तरकाशी के धराली में टूरिस्टों का आना बहुत कम होता है। यहां अधिकतर आध्यात्मिक लोग ज्यादा आते हैं। अब जैसे जैसे इस जगह पर होटल और रिजॉर्ट बन रहे हैं, टूरिस्टों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
बारिश का रेड अलर्ट है जारी
IMD ने उत्तराखंड के साथ ही पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी जारी करते हुए IMD ने लोगों को अभी फिलहाल पहाड़ी इलाकों में जाने से मना किया है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ की यात्रा भी अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।
धराली में बादल फटने के बाद रेस्क्यू टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
इमेज सोर्स: X
बादल फटने से भूस्खलन, 2 की मौत, 7 मजदूर लापता, चारधाम यात्रा पर अस्थायी रोक
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।