Uttarakhand Chamoli Avalanche Updates- उत्तराखंड अपने बर्फीले और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है। इसी उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन की घटना हो गई है।
चमोली जिले में हिमस्खलन के कारण BRO के करीब 55 मजदूर फंस गए थे। इनमें से 47 से ज्यादा को बाहर निकाल लिया गया है और शेष को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
Uttarakhand Chamoli Avalanche Updates- चमोली में हिमस्खलन से फंसे मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कहां हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा में हिमस्खलन से सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 मजदूर फंस गए थे। यह स्थान बद्रीनाथ से 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
A glacier burst near Badrinhas led to an avalanche in #Uttarakhand Chamoli district, trapping around 57 workers from the Border Roads Organisation (BRO).
Rescue operations are actively underway with teams from ITBP, SDRF, and the Indian Army involved.
So far, 16 workers have… pic.twitter.com/hX6aiVIkHM
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) February 28, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय लोगों के अलावा घटना की जानकारी मिलने पर सेना और आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में समाचार लिखे जाने तक 47 से ज्यादा मजदूरों को लैंडस्लाइड से बचा लिया गया है। शेष बचे हुए मजदूरों की खोजबीन जारी है।
सड़कों पर भी फैली बर्फ
#WATCH उत्तराखंड: पहाड़ से मलबा गिरने के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग कर्णप्रयाग के पास कल रात से अवरुद्ध है।
लगातार बारिश के कारण राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर मलबा गिरने से राजमार्ग बंद है। pic.twitter.com/JL4wp5CFOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह है कि माणा और चमोली के बीच में सड़क पर काफी बर्फ जमा हो गई है।
इसके साथ ही यहां का मौसम भी लगातार खराब हो रहा है। रुक रुक कर बर्फबारी भी हो रही है जो रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंचा रही है।
बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चमोली के पास हुए इस हिमस्खलन में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया है।
Uttarakhand CM @pushkardhami tweets, “Visited the avalanche affected area near Mana in Chamoli district and took stock of the relief and rescue operations going on at the spot…” #Uttarakhand #Chamoli #Avalanche pic.twitter.com/chSLRtM9IL
— TIMES NOW (@TimesNow) March 1, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना, SDRF, एनडीआरएफ के साथ साथ हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जा रहा है। सीएम धामी खुद बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और बचाए गए मजदूरों का हाल चाल भी पूछ रहे हैं।
रि–रिलीज से हो रही है फिल्मों की छप्परफाड़ कमाई
पीएम मोदी ने लिया जायजा
चमोली में हिमस्खलन के बाद से बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है। सेना द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फोन करके राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली है। उन्होंने सीएम धामी को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH | Mana (Uttarakhand) avalanche incident | DM Chamoli, Sandeep Tiwari says, “The rescue operation is going on. 49 workers have been rescued. 27 have been brought to Joshimath Army Hospital; all are stable… In case there is no snow today, we will be able to clear the road… pic.twitter.com/JhROLGuq9P
— ANI (@ANI) March 1, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना, SDRF, एनडीआरएफ के जवानों को ऑपरेशन तेज करके बर्फ में दबे सभी मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए कहा है। वहीं हादसे में घायल हुए मजदूरों को एयरलिफ्ट करके जोशीमठ के अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
1 मार्च 2025 से बदलेंगे कई नियम, जाने महत्वपूर्ण बदलाव
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।