Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून अपने पूरे प्रचंड रूप में दिखाई दे रहा है। राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। विशेष रूप से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के जिलों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा असर!
ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ जैसे जिले इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों में बीते एक हफ्ते से हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
#WATCH | Water-level rises in river Ganga at Rajghat in Uttar Pradesh’s Sambhal
Sambhal DM Dr Rajender Pensiya says, “The water level in the river Ganga is at 177.60 mtr. In our district, 36 villages get affected by floods. We have established 16 flood control posts and… pic.twitter.com/AnWRVZv7QH
— ANI (@ANI) July 16, 2025
ललितपुर जिले में जुलाई में अब तक 634 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। झांसी और चित्रकूट में भी 400 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।
अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि
Uttar Pradesh Flood और बारिश की वजह से अब तक अलग-अलग जिलों में कम से कम 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से कुछ लोग दीवार गिरने, बिजली गिरने और बाढ़ के पानी में बह जाने जैसी घटनाओं का शिकार हुए। इसके अलावा कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्यों में SDRF और पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
नदियां उफान पर
बांदा जिले में केन नदी और चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घाटों पर पानी भर गया है और आसपास के रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है।
लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी से यमुना नदी उफान पर, तटवर्ती गांवों में बाढ़ा का खतरा…पढ़िए पूरी खबर#UttarPradesh #nepal #yamunariver #LatestNews #Rain #dangerlevel https://t.co/OzCdH0x17G
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 14, 2025
वाराणसी के नमो घाट सहित कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
प्रशासन की तैयारी और कार्रवाई
बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने चित्रकूट और बांदा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।
#WATCH | Lucknow: At an event, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, “You must have felt in the last 8 years that when law and order are good, and the government’s intentions are right, you see a flood of investments in no time. Investment proposals worth more than… pic.twitter.com/VF2zjxEsug
— ANI (@ANI) July 15, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं।
स्वास्थ्य और सफाई पर भी संकट
बाढ़ के पानी के जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टरों ने लोगों से साफ पानी पीने, खुले में खाने से बचने और मच्छरों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है। कई जगहों पर मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है और एंटी-वायरल व वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के लिए अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 21 जुलाई तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है और बाढ़ की स्थिति (Uttar Pradesh Flood) और बिगड़ सकती है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Water levels in the river Ganga continue to rise in Prayagraj. Houses inundated as water enters the lower regions of the city.
Visuals from Salori, Chhota Baghada and Daraganj area pic.twitter.com/3VXybqRGsr
— ANI (@ANI) July 16, 2025
उत्तर प्रदेश में बाढ़ (Uttar Pradesh Flood) ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई गांवों और शहरों में सड़क संपर्क टूट गया है, फसलें डूब गई हैं और लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी हैं लेकिन लगातार बारिश से काम में बाधा आ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
इमेज सोर्स: Twitter
एलन मस्क की कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y भारत में लॉन्च
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।