The Rapid Khabar

Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर नदियां उफान पर, 14 लोगों की मौत, कई जिले जलमग्न

Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर नदियां उफान पर, 14 लोगों की मौत, कई जिले जलमग्न

Uttar Pradesh Flood News

Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून अपने पूरे प्रचंड रूप में दिखाई दे रहा है। राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। विशेष रूप से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के जिलों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Uttar pradesh flood news

Uttar Pradesh Flood News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा असर!

ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ जैसे जिले इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों में बीते एक हफ्ते से हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं।

ललितपुर जिले में जुलाई में अब तक 634 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। झांसी और चित्रकूट में भी 400 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।

अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि

Uttar Pradesh Flood और बारिश  की वजह से अब तक अलग-अलग जिलों में कम से कम 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से कुछ लोग दीवार गिरने, बिजली गिरने और बाढ़ के पानी में बह जाने जैसी घटनाओं का शिकार हुए। इसके अलावा कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्यों में SDRF और पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

नदियां उफान पर

बांदा जिले में केन नदी और चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घाटों पर पानी भर गया है और आसपास के रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है।

वाराणसी के नमो घाट सहित कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।

प्रशासन की तैयारी और कार्रवाई

बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने चित्रकूट और बांदा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं।

स्वास्थ्य और सफाई पर भी संकट

बाढ़ के पानी के जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टरों ने लोगों से साफ पानी पीने, खुले में खाने से बचने और मच्छरों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है। कई जगहों पर मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है और एंटी-वायरल व वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Imd rain alert

मौसम विभाग ने पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के लिए अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 21 जुलाई तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है और बाढ़ की स्थिति (Uttar Pradesh Flood) और बिगड़ सकती है।

उत्तर प्रदेश में बाढ़ (Uttar Pradesh Flood) ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई गांवों और शहरों में सड़क संपर्क टूट गया है, फसलें डूब गई हैं और लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी हैं लेकिन लगातार बारिश से काम में बाधा आ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

इमेज सोर्स: Twitter 

एलन मस्क की कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y भारत में लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल