USA Halts Military Aid to Ukraine- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के साथ विवाद के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।
पिछले 3 सालों से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के लिए अमेरिका अपनी सैन्य मदद को बंद कर रहा है। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने खुद की है।
USA Halts Military Aid to Ukraine- अमेरिका ने रोकी यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता
मदद रोकने के पीछे क्या है वजह
दरअसल 2 मार्च को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अमेरिका में ट्रंप के साथ मीटिंग के लिए मौजूद थे। इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय डोनॉल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच जोरदार बहस हुई, जिसके बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच होने वाली डील को रद्द करके व्लादिमीर जेलेंस्की बाहर चले आए। इसके कारण ही अमेरिका को सैन्य मदद को रोकना पड़ रहा है।
क्यों हुई थी बहस
रूस के साथ पिछले तीन सालों से हो रहे युद्ध के लिए यूरोप के साथ साथ अमेरिका भी भारी मात्रा में सैन्य सहायता के अलावा मिसाइल और अन्य उपकरणों की आपूर्ति कर रहा था।
US military aid to Ukraine is officially “ground to a halt” until the American Congress approves new funding, – John Kirby, the coordinator of the US National Security Council. pic.twitter.com/g3WCul3qw5
— Maria Drutska
(@maria_drutska) January 12, 2024
प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सैन्य मदद के लिए अमेरिका का धन्यवाद तो दूर, ठीक से बात तक नहीं की। इसके अलावा उन्होंने यह तक बोल दिया कि रूस के साथ युद्ध लड़ने की क्षमता यूक्रेन में है।
इसके बाद ही मीडिया से बातचीत के समय ही डोनॉल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में जोरदार बहस होने लगी। बहस के बाद यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया।
अमेरिका के साथ रूस भी शांति के पक्ष में
USA Halts Military Aid to Ukraine- रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए विश्व के अनेक देशों के साथ खुद अमेरिका और रूस भी एक साथ नजर आ रहे हैं। यूक्रेन को सैन्य मदद देने वाले अमेरिका ने भी इस युद्ध को अब समाप्त करने में रुचि दिखाई है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत में सहयोग करने के बाद अमेरिका ने जेलेंस्की के साथ भी बात करने को प्राथमिकता दी, लेकिन प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने बात करना तो दूर युद्ध को जारी रखने की चेतावनी दे दी है। जिसके बाद अमेरिका को यह कदम उठाना पड़ा है।
#BigBreaking | President Donald Trump halts ALL U.S. military aid to Ukraine, demanding a “good-faith commitment to peace.”
This freeze affects weapons in transit & Biden-era deals—raising serious concerns for Kyiv’s defense.#Ukraine #Trump #USA #AmericaFirst #Zelenskyy pic.twitter.com/JpBxbOCGvl
— English Ritam Official (@english_ritam) March 4, 2025
बिलियन डॉलर के हथियार रोके गए
व्हाइट हाउस के मिली जानकारी के आधार पर यह बताया जा रहा है कि अमेरिका से यूक्रेन भेजने के लिए लगभग 1 बिलियन डॉलर के हथियार को अब यूक्रेन नहीं भेजा जाएगा। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात के दौरान हुई बहस के बाद यह फैसला लिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक यूक्रेन शांति के लिए आगे नहीं आता, तब तक उसे किसी भी प्रकार की सैन्य या आर्थिक मदद नहीं दी जायेगी।
इमेज सोर्स: Twitter
मार्च में आने वाली पांच बड़ी बॉलीवुड फिल्में

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।