Upcoming OTT Releases in July 2024: एक समय ऐसा था जब लोग नई मूवीज का आनंद लेने के लिए थिएटर जाते थे। परन्तु आज के समय में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत पसंद आ रहा है। इसकी मुख्य वजह ये भी है कि आज ओटीटी पर कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज को आप घर पर रहते हुए देख सकते हैं। सबसे ख़ास बात तो यह है कि इन वेब सीरीज या मूवीज को आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी समय में देख सकते है।
दर्शकों की इसी सुविधा को ध्यान में रख कर आज के फिल्ममेकर किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को थिएटर के अलावा ओटीटी (OTT) पर जरूर रिलीज़ करते हैं। इससे उन्हें उस फ़िल्म के लिए काफी ऐसे दर्शक मिल जाते हैं जो व्यस्तता की वजह से थिएटर नहीं जा पाते हैं। ऐसे दर्शक OTT पर इन बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज को घर पर ही देख लेते हैं।
कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार प्रमुख हैं। इस जुलाई भी ऐसी बेहद रोमांचक वेब सीरीज और मूवीज इन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। इनमें से कुछ मुख्य हैं जिनको आपको इस जुलाई में अवश्य देखना चाहिए।
Upcoming OTT Releases in July 2024: जुलाई 2024 में रिलीज़ होने वाली बेहतरीन सीरीज और फिल्में
Sprint
स्प्रिंट एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री की सीरीज़ है। यह बॉक्स टू बॉक्स फ़िल्म्स द्वारा बनाया गया है। इसके निर्माता ने फ़ॉर्मूला 1: ड्राइव टू सर्वाइव जैसी डाक्यूमेंट्री भी बनाई है। ओलंपिक खेलों पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज़ होगी।
Garudan
आर सेंथिलकुमार द्वारा निर्देशित गरुड़न जोकि एक तमिल फिल्म है, 3 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। इस फ़िल्म की कहानी दोस्तों की परीक्षा और ईमानदारी पर केंद्रित है। इसमें सूरी शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं। कैमियो के रोल में आप रोशिनी हरिप्रियन, रेवती शर्मा, आरवी उदयकुमार को देख सकते हैं। यदि आपको दक्षिण भारतीय फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आप देख सकते हैं।
Mirzapur 3
मिर्जापुर के दो सीजन की पॉपुलैरिटी को देख कर ही इस तीसरे सीजन को बनाया गया है। भारत में बेहद लोकप्रिय मिर्जापुर के इस तीसरे सीजन में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। पहले के दो सीजन में दर्शकों ने पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया और अली फज़ल के गुड्डू पंडित का किरदार लोगो को काफी पसंद आया था और इसी कारण मिर्ज़ापुर पॉपुलर हुआ था। तीसरा सीजन 5 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जायेगा।
Commander Karan Saxena
डिज़्नी+ होस्टार पर रिलीज़ होने वाली इस एक्शन सीरीज़ में गुरमीत चौधरी, इकबाल खान मुख्य भूमिका में हैं। कमांडर करन सक्सेना हॉटस्टार पर 8 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट और उसके जीवन में घटित होने वाली कहानियों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर द्वारा इस सीरीज का निर्माण किया गया है।
Pill
पॉपुलर एक्टर रितेश देशमुख की पहली सीरीज है। सोर्स के मुताबिक 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर इसका प्रीमियर होगा। यह सीरीज दवा उद्योग की भ्रष्ट दुनिया के खिलाफ़ लड़ाई को दर्शाती है। रितेश देशमुख की एक्टिंग देखना पसंद है तो पिल को जरूर देखिए।
Showtime
इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह सहित अनेक एक्टरों वाली इस वेब सीरीज के अंतिम तीन एपिसोड 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज़ किये जायेंगे। शुरू के कुछ एपिसोड मार्च में रिलीज़ किये गए थे। इस सीरीज को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा बनाया गया है।
Tribhuvan Mishra: CA Topper
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ में श्वेता बसु प्रसाद, सुमित गुलाटी, नरेश गोसाईं आदि मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी जंगलों के बीच घूमती है। जंगलों में हलवाइयों के एक गिरोह की कॉमेडी इस सीरीज में दिखाई गयी है। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 18 जुलाई को रिलीज़ होगी।
Maharaja
दक्षिण भारत के मशहूर स्टार विजय सेतुपति की यह फिल्म तमिल भाषा में बनी हुई है। महाराजा फिल्म 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। दक्षिण भारत के दर्शकों को इस फ़िल्म बेसब्री से इंतजार है। यह एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म है जिसमें विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम आदि को आप मुख्य भूमिका में देख सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप हॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन है तो आप Operation Dagon, Despicable Me 4, Sound of Hope, Kill, MaXXXine, Boneyard, Dead Whisper, Escape, The Duke of Marylebone, Twisters, Deadpool & Wolverine जैसी मूवीज को देख कर जुलाई को मज़ेदार बना सकते हैं।
इमेज सोर्स: IMDb
इसे भी पढ़ें: 20 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
लेटेस्ट पोस्ट: विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।