The Rapid Khabar

Upcoming Movies Release In June 2025-जून की गर्मी में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज हो रही हैं कई फिल्में

Upcoming Movies Release In June 2025-जून की गर्मी में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज हो रही हैं कई फिल्में

Upcoming Movies Release In June 2025

Upcoming Movies Release In June 2025-गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं। गर्मी में जब अधिकतर लोग घूमना पसंद करते हैं तो बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनको परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। पूरा दिन घर में बिताने के बाद कुछ एंटरटेनमेंट तो होना ही चाहिए।

इसी कमी की भरपाई के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में जून 2025 में रिलीज हो रही हैं। इनमें कॉमेडी से लेकर एक्शन और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा। इस पोस्ट में उन सभी फिल्मों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो जून की भयंकर गर्मी में एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

Upcoming Movies Release In June 2025- एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून का महीना, देखें ये मूवीज़

हाउसफुल 5

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज और बढ़ गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडिस जैसी सितारे नजर आने वाले हैं।

रिलीज डेट: 6 जून 2025

मां

काजोल हॉरर फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म मां एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज की जाएगी। अच्छाई और बुराई की जंग को हॉरर तरीके से बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय भी दिखाई देंगे।

रिलीज डेट: 27 जून 2025

ज्ञानवापी फाइल्स

Upcoming movies release in june 2025

विजय राज की एक्टिंग के तो सभी फैन हैं। इस फिल्म में भी विजय राज मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में उदयपुर के एक दर्जी कन्हैयालाल की मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को भारत, अमेरिका, यूके और दुबई के लगभग 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

रिलीज डेट: 27 जून 2025

एलियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney (@disney)

डिज्नी अपनी एनिमेटेड और कार्टून फिल्मों के लिए पॉपुलर है। एलियो भी डिज्नी और पिक्सर की एक साइंस ड्रामा पर बेस्ड एक एनिमेटेड मूवी है। यह जून में ही पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।

रिलीज डेट: 20 जून 2025

ठग लाइफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

कमल हासन के फैंस के लिए जून का महीना बेहद रोमांचक होने वाला है। जून में ही कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ रिलीज होने वाली है। गैंगस्टर बेस्ड स्टोरी लाइन पर बनी इस ड्रामा मूवी को मणिरत्नम ने बनाया है। फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, अभिरामी, अशोक सेल्वन जैसे कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म की लागत लगभग 300 करोड़ के करीब बताई जा रही है।

रिलीज डेट: 5 जून 2025

कुबेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KuberaaMovie (@kuberaathemovie)

यह समाज से जुड़ी थ्रिलर फिल्म है। शेखर कमुल्ला द्वारा निर्देशित कुबेरा में धनुष, नागार्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं।

रिलीज डेट: 20 जून 2025

हरि हर वीरा मल्लू

Upcoming movies release in june 2025

तेलुगु में रिलीज हो रही इस फिल्म में लंबे समय के बाद पवन कल्याण नजर आने वाले हैं। ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक डाकू के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है। फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण का एक्शन अवतार दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

रिलीज डेट: 12 जून 2025

सितारे जमीन पर


साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर के सीक्वल के साथ आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 3 साल से आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में इस फिल्म से आमिर के फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया भी नजर आने वाली हैं।

रिलीज डेट: 20 जून 2025

कन्नप्पा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 24 Frames Factory (@24framesfactory)

निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की इस फिल्म में विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित इस फिल्म में बेहतरीन ग्राफिक्स और VFX का इस्तेमाल किया गया है।

रिलीज डेट: 27 जून 2025

इसके अलावा जून के ही महीने में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इनमें जाट, ग्राउंड जीरो, राणा नायडू सीजन 2 के अलावा और भी बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।


इमेज सोर्स: Instagram

वीवो टी4 अल्ट्रा जल्द होगा भारत में लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To