Upcoming Movies Release In June 2025-गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं। गर्मी में जब अधिकतर लोग घूमना पसंद करते हैं तो बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनको परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। पूरा दिन घर में बिताने के बाद कुछ एंटरटेनमेंट तो होना ही चाहिए।
इसी कमी की भरपाई के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में जून 2025 में रिलीज हो रही हैं। इनमें कॉमेडी से लेकर एक्शन और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा। इस पोस्ट में उन सभी फिल्मों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो जून की भयंकर गर्मी में एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।
Upcoming Movies Release In June 2025- एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून का महीना, देखें ये मूवीज़
हाउसफुल 5
View this post on Instagram
खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज और बढ़ गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडिस जैसी सितारे नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट: 6 जून 2025
मां
Jab tak aapka pyaar #Maa ke saath hai, tab tak koi hamara kuch nahi bigaad sakta!🔥
The trailer is winning hearts with 40 MILLION+ views across all platforms within 24 hours.#MaaTrailer Out Now – https://t.co/DCgC5YGMor#MaaTheFilm in cinemas 27th June. @itsKajolD… pic.twitter.com/UF4QHK1HL9— Jio Studios (@jiostudios) May 30, 2025
काजोल हॉरर फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म मां एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज की जाएगी। अच्छाई और बुराई की जंग को हॉरर तरीके से बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय भी दिखाई देंगे।
रिलीज डेट: 27 जून 2025
ज्ञानवापी फाइल्स
विजय राज की एक्टिंग के तो सभी फैन हैं। इस फिल्म में भी विजय राज मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में उदयपुर के एक दर्जी कन्हैयालाल की मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को भारत, अमेरिका, यूके और दुबई के लगभग 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
रिलीज डेट: 27 जून 2025
एलियो
View this post on Instagram
डिज्नी अपनी एनिमेटेड और कार्टून फिल्मों के लिए पॉपुलर है। एलियो भी डिज्नी और पिक्सर की एक साइंस ड्रामा पर बेस्ड एक एनिमेटेड मूवी है। यह जून में ही पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।
रिलीज डेट: 20 जून 2025
ठग लाइफ
View this post on Instagram
कमल हासन के फैंस के लिए जून का महीना बेहद रोमांचक होने वाला है। जून में ही कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ रिलीज होने वाली है। गैंगस्टर बेस्ड स्टोरी लाइन पर बनी इस ड्रामा मूवी को मणिरत्नम ने बनाया है। फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, अभिरामी, अशोक सेल्वन जैसे कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म की लागत लगभग 300 करोड़ के करीब बताई जा रही है।
रिलीज डेट: 5 जून 2025
कुबेरा
View this post on Instagram
यह समाज से जुड़ी थ्रिलर फिल्म है। शेखर कमुल्ला द्वारा निर्देशित कुबेरा में धनुष, नागार्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं।
रिलीज डेट: 20 जून 2025
हरि हर वीरा मल्लू
तेलुगु में रिलीज हो रही इस फिल्म में लंबे समय के बाद पवन कल्याण नजर आने वाले हैं। ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक डाकू के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है। फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण का एक्शन अवतार दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।
रिलीज डेट: 12 जून 2025
सितारे जमीन पर
View this post on Instagram
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर के सीक्वल के साथ आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 3 साल से आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में इस फिल्म से आमिर के फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया भी नजर आने वाली हैं।
रिलीज डेट: 20 जून 2025
कन्नप्पा
View this post on Instagram
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की इस फिल्म में विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित इस फिल्म में बेहतरीन ग्राफिक्स और VFX का इस्तेमाल किया गया है।
रिलीज डेट: 27 जून 2025
इसके अलावा जून के ही महीने में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इनमें जाट, ग्राउंड जीरो, राणा नायडू सीजन 2 के अलावा और भी बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
इमेज सोर्स: Instagram
वीवो टी4 अल्ट्रा जल्द होगा भारत में लॉन्च
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।