Upcoming Movies Of Varun Dhawan: आज हम बात करेंगे वरुण धवन की आने वाली फिल्मों के बारे में बता दे पिछले 1 साल में वरुण धवन ने कई बड़ी फिल्में साइन की है, जो शायद उन्हें बॉलीवुड में एक नए मुकाम पर ला सकती हैं।
अब इन फिल्मों से या तो वो टाइगर श्रॉफ की तरह फेमस हो सकते हैं या फिर रणबीर कपूर की तरह की जो भी हैं अब इन फिल्मों के आने के बाद ही पता चलेगा के आगे वरुण धवन का फ्यूचर कैसा होगा।
Upcoming Movies Of Varun Dhawan: वरुण धवन की आने वाली फिल्में।
1. Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari
ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसे शशांक खेतन डायरेक्ट कर रहे हैं। शशांक खेतन ने दुल्हनिया फिल्म से डेब्यू किया था और ये।दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। तो शशांक खेतन वरुण धवन के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं।
team sunny sanskari ki tulsi kumari 🤍 pic.twitter.com/n2OErLEiPN
— bhoomi. (@dhawansgirl) May 4, 2024
जिसमें हमें एक इंटरेस्टिंग रोमांटिक ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी कहां जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी सनी के इर्द-गिर्द घूमते नजर आएगी जो अपने तुलसी की तलाश करता है सनी यानी कि वरुण धवन और तुलसी यानी कि जानवी कपूर।
तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है जो की साल के अंत तक खत्म हो जाएगी।और जैसे कि कहा गया है तो ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
2. Hai Jawani to Ishq hona hai
वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसका नाम होगा। है जवानी तो इश्क होना है ।ये भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मुन्ना ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे।
Hai Jawani to Ishq Hona hai@Varun_dvn @mrunal0801 pic.twitter.com/w0fh0uihwF
— sahil. (@shutupsahill) December 7, 2024
कहा जा रहा है इस फिल्म में हमें एक अनोखी लव ट्रायंगल कहानी देखने को मिलेगी। डेविड धवन ने वरुण धवन के तीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिसमें मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। तो देखना होगा आप और बेटे की ये तीसरी फिल्म कैसी होती है वही ये फिल्म साल 2025 के अंत तक रिलीज होगी।
3. Border 2
#border2 🙏
I was just a kid in class four when I went to Chandan cinema and saw Border. And it made such a big impact.I still remember the sense of national pride we all felt in the hall when we saw JP sirs Border.
To play a part in Border 2 produced by J P sir and Bhushan… pic.twitter.com/lBtKfs6Yp0— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 23, 2024
वरुण धवन की आने वाली फिल्मों में से एक ऐसी फिल्म है जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं ये फिल्म है बॉर्डर 2 गदर की धमाकेदार कामयाबी के बाद कई फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई और उनमें से एक नाम था बॉर्डर 2 का टी सीरीज ने अगस्त और सितंबर महीने में अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार अनाउंसमेंट वीडियो डालें।
हर वीडियो में फिल्म की कास्ट के बारे में बताया गया जब वरुण धवन वाले सेगमेंट की बारी आई तो उनकी दमदार आवाज में एक डायलॉग सुनाई दिया “दुश्मन की हर गली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर चला आता हूं” बस ये सुनते ही फैंस की धड़कन तेज हो गई।
इस फिल्म में सिर्फ वरुण धवन ही नहीं बल्कि सनी देओल दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे शानदार कलाकार भी होंगे।
मतलब पूरा तगड़ा पावर पैक एक्शन देखने को मिलेगा और ये तो कुछ नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है 23 जनवरी 2026 को यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बॉर्डर टू धमाल मचाने आ रही है।
4.Bhediya. 2
भेड़िया 2 साल 2024 की बड़ी हिट्स में से एक रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इसमें खास आकर्षण बना भेड़िया का धमाकेदार कैमियो जैसे ही वरुण धवन का भेड़िया अवतार इस हॉरर यूनिवर्स में नजर आया सिनेमा हॉल में दर्शकों ने सीटियां और तालियां बजाकर माहौल को गुंजा दिया ये कहना गलत नहीं होगा कि भेड़िया अब इस हॉरर यूनिवर्स का चमकता सितारा बन चुका है।
Itni films aa hi rahi hai to ab maddock ko #Bhediya2 ki bhi ek 2026 ki date de deni chaiye 😭😭#VarunDhawan #KritiSanon
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) December 18, 2024
साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोब्रियाल जैसे दमदार कलाकार थे इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अमर कौशिक ने और अब दर्शकों को और भी ज्यादा डराने और हंसाने के लिए भेड़िया 2 की तैयारी जोरों पर है अमर कौशिक ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था की फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है और अब स्क्रीन प्ले पर काम किया जा रहा है भेड़िया दो को अगले साल सितंबर में रिलीज करने का प्लान है।
5.No entry.2
2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की धमाकेदार फिल्म नो एंट्री ने करोड़ों दिलों पर राज किया इसके सीक्वल की अफवाहें तो सालों से उड़ती रही है। लेकिन आखिरकार अब यह सच हो गया है।
हालांकि इस बार खेल थोड़ा उल्टा हो गया है क्योंकि ओरिजिनल कॉस्ट पूरी तरह बदल दी गई है अब नो एंट्री 2 बनेगी मगर नई जनरेशन के साथ फिल्म में लीड रोल निभाएंगे वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर डायरेक्टर अनीश बज्मी ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि कर दी।
उन्होंने बताया कि सीक्वल की शूटिंग साल 2025 के फरवरी या मार्च में शुरू होगी मजेदार बात ये है कि उनको भी इस फिल्म में लाने की कोशिश करने का खुलासा किया है। वही फिल्म में 10 फीमेल एक्टर्स को शामिल करने की भी चर्चा है।
Image: Twitter
ISRO Set To Launch SpaDeX Mission Before New Year 2025!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।