Upcoming Movie Release in November 2024: एंटरटेनमेंट जगत में हर हफ्ते ही कोई ना कोई सीरीज OTT पर रिलीज होती रहती है। इसके अलावा हर महीने ही अलग अलग भाषाओं में फिल्में बनती हैं और सिनेमाघरों और कई ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाती हैं।
जहां कुछ फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं तो वहीं कुछ फिल्मों की कम कमाई होती है। इसके बावजूद अगर आप गौर करेंगे तो हर महीने में कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज आज के समय में OTT पर रिलीज हो रही है और ये कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना रही हैं।
आज हम आपको नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिनको आपको जरूर देखना चाहिए।
Upcoming Movie Release in November 2024: नवंबर में देखें ये बेहतरीन सीरीज और फिल्में
सिंघम अगेन
अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सिंघम सीरीज की फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जाने जाने वाले एक्टर अजय देवगन की यह अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म बताई जा रही है। सिंघम अगेन को अजय देवगन ने एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ मिलकर बनाया है।
View this post on Instagram
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर के साथ सलमान खान और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हो रही है।
भूलभुलैया 3
अगर आपको हॉरर कॉमेडी फिल्में पसंद हैं तो भूलभुलैया सीरीज के इस तीसरे पार्ट को जरूर देखना चाहिए। भूलभुलैया के पहले पार्ट में नजर आने वाली विद्या बालन भूलभुलैया 3 में जबरदस्त वापसी कर रही हैं। पहली फिल्म में लोगों ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की थी।
View this post on Instagram
वहीं भूलभुलैया 3 में कार्तिक आर्यन भी एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा भूलभुलैया 3 में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म भी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है।
कंगुवा
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉलीवुड के बॉबी देओल की जोड़ी दर्शकों को पसंद आने वाली है। अपने बेहतरीन एक्शन की वजह से फिल्म एनिमल से पॉपुलर हुए बॉबी देओल की यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी। साउथ की इस फिल्म में दिशा पाटनी अपने ग्लैमर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हो रही है।
View this post on Instagram
मिथ्या 2
अगर ओटीटी की बात करें तो सबसे पहले अभिनेत्री हुमा कुरैशी की क्राइम थ्रिलर सीरीज मिथ्या 2 ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह सीरीज दो बहनों की कहानी को बताती है कि कैसे एक बहन की कुछ परिस्थितियों का फायदा दूसरी बहन उठाती है। इसमें हुमा के अलावा अवंतिका दसानी, रजित कपूर और कृष्ण बिष्ट प्रमुख भूमिकाओं में है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज 1 नवंबर को जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी।
सिटाडेल हनी बनी
फेमस साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ की यह वेब सीरीज लोगों के बीच काफी चर्चा में है। इसमें सामंथा के साथ चॉकलेटी एक्टर वरुण धवन भी शानदार अभिनय करते हुए दिखेंगे। सिटाडेल हनी बनी ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज हो रही है।
इन पांच मूर्तियों को रखने से होगी आपके घर में समृद्धि
किष्किंधा कांडम
जिन दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में पसंद है, उनको किष्किंधा कांडम पसंद आएगी। जंगलों में होने वाली सस्पेंस से भरपूर कई घटनाएं इस फिल्म में देखने को मिलेंगी। यह डिज्नी हॉटस्टार पर 1 नवंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
द साबरमती रिपोर्ट
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। लगातार कई बार रिलीज टालने के बाद अब यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्रांत मेसी ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना भी लीड रोल में हैं। अगर आप भी विक्रांत की एक्टिंग के फैन हैं तो इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए।
View this post on Instagram
आई वांट टू टॉक
पीकू बनाने वाले निर्देशक सुजीत सरकार ने इस फिल्म को बनाया है। इस फिल्म में एक्टर को लोगों से बात करने का बहुत शौक रहता है और वह हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहता है, जिससे वह लोगों से आराम से बात कर सके। फिल्म के लीड रोल में अभिषेक बच्चन हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।
मेट्रो इन दिनों
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म को डायरेक्टर अनुराग बसु ने बनाया है। फिल्म में आपको कई सितारे देखने को मिल जाएंगे। इनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार हैं। यह एक जबरदस्त रोमांटिक और ड्रामा से भरपूर फिल्म है। फिल्म की रिलीज डेट 29 नवंबर को बताई जा रही है।
इसके अलावा और भी कई सीरीज और फिल्में नवंबर में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज के जरिए ही नवंबर में आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।
इमेज क्रेडिट: Imdb
जाने क्यों दीपावली से पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।