TheRapidKhabar

Upcoming Electric Cars in India 2025: नए साल में इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा भारत में लॉन्च!

Upcoming Electric Cars in India 2025: नए साल में इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा भारत में लॉन्च!

Upcoming Electric Cars in India 2025

Upcoming Electric Cars in India 2025: साल 2024 में बहुत सारे बेहतरीन गाड़ियों के लॉन्च हमने देखे जिसमें कुछ कारों ने तो लॉन्च होते ही भारतीय बाजारों में अपना दबदबा बना लिया। साल 2024 के शुरुआत से लेकर अंत तक कई साड़ी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में लांच हुई।

Upcoming electric cars in india 2025

रिपोर्ट्स के माने तो आने वाले साल 2025 में भी इस साल के मुकाबले कई सारे रिवॉल्यूशनरी लांच होने वाले हैं जो एक के बाद एक इंडियन मार्केट में धमाका करेंगे। चलिए जान लेते हैं आने वाले साल 2025 में कौन-कौन इलेक्ट्रिक कारें इंडियन मार्केट में लांच होने वाली है।

Upcoming Electric Cars in India 2025: साल 2025 में लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कारें।

1.Hyundai Creta EV

Upcoming electric cars in india 2025

हुंडई की तरफ से आने वाली Creta EV की टेस्टिंग लगभग 1 साल से चल रही है। बता दे Creta EV के पहले ही बहुत सारे इमेज लीक हो चुके हैं जिसका लुक रेगुलर क्रेटा जैसे ही रहने वाले हैं लेकिन इसमें आपको कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई Creta EV में आपको नए एलॉय व्हील्स और नए फ्रंट ग्रील भी देखने को मिल सकते हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 400-500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जिसकी कीमत 20-28 लाख एक्स शोरूम कीमत रहने वाली है जिसे 17 जनवरी 2025 को अनवील कर दिया जाएगा।

2.MG Cyberster

Upcoming electric cars in india 2025

MG Cyberster बेसिकली एक स्पोर्ट्स कार होने वाली है जो की काफी ज्यादा सस्ते रेंज में मिलेगी। MG Cyberster की अनुमानित कीमत की बात करें तो यह 50 से 60 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च की जाएगी।

MG Cyberster की look की बात करें तो यह देखने में बिल्कुल ही किसी स्पोर्ट्स कार की तरह लगती है जिसकी परफॉर्मेंस भी लाजवाब होने वाली है, MG Cyberster एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार रहने वाली है जो कि जनवरी 2025 में लॉन्च होगी।

3.Maruti E Vitara

Upcoming electric cars in india 2025

Maruti E Vitara, मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से आने वाली है यह पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। बता दे मारुति सुजुकी कंपनी ने इस अपनी आने वाली इस पहले इलेक्ट्रिक कार की जमकर टेस्टिंग भी कर ली है और इसे सबसे ज्यादा रिलायबल बनाने की कोशिश की है।

साइज की बात करें तो यह इसे मिड साइज एसयूवी की कैटेगरी में रखा जाएगा जो 400 -450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी बता दे मारुति कंपनी की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा।

4.Tata Sierra

टाटा की तरफ से दो नए इलेक्ट्रिक कार आने वाले हैं जो है हैरियर ईवी और सिएरा जिसका मुकाबला महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ किया जाएगा जो की हैं BE 6e और XEV 9e.

Tata सिएरा जो 19- 26 लाख के प्राइस रेंज में आएगी टाटा सिएरा के अंदर आपको ज्यादातर चीजें कर्व वाली ही मिलेंगे। टाटा की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2025 के शुरुआती 6 महीनों के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा।

5. Tata Harrier EV

Upcoming electric cars in india 2025

Harrier EV के अंदर आपको ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा जिसकी वजह से टाटा हैरियर की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया मिलने वाली है। इसके साथ-साथ इसके अंदर आपको ड्यूल मोटर का सेटअप मिलेगा और बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स भी आपको Harrier EV के अंदर देखने को मिलेगा।

टाटा की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2025 के शुरुआती 6 महीनों के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा जिसकी कीमत 23-31 लाख रुपए ex-showroom तक जा सकती है।

Image: Twitter

फैट से फिट हुए एक्टर राम कपूर को देखकर फैंस हुए हैरान!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To