Upcoming Coupe SUVs in India 2024: इंडियन ऑटो मार्केट हमेशा से ही कॉम्पिटेटिव और मुश्किल रही है कार ब्रांड के लिए शायद इसीलिए Automakers ने कई अलग-अलग कार कैटिगरीज को भारत में खड़ा किया। जैसे कि सब-4 मीटर सेडान सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी। यह कुछ ऐसी कार कैटिगरीज है, जिनका या तो भारत में जन्म हुआ है या यह कह ले कि यह भारत में ज्यादा प्रसिद्ध रही हैं।
और अब फिर से इंडिया में एक नए कार कैटिगरी का जन्म होने वाला है, और वह कैटिगरी है सस्ती और छोटी Coupe SUVs कभी टाटा कर्व कभी महिंद्रा की एक्सयूवी e9 तो कभी सिट्रॉन बेसाल्ट। हमारे भारतीय बाजारों में एक के बाद एक Coupe शेप वाली एसयूवी के टीजर्स देखने को मिल रहे हैं और इनकी अनाउंसमेंट सुनने को भी मिल रही है। अब इसके बाद हो सकता है कि बाकी Automakers भी अपनी Coupe shape एसयूवी की अनाउंसमेंट इंडियन मार्केट के अंदर कर दें।
तो चलिए जानते हैं की ये Coupe डिज़ाइन वाली कार क्या होती है, इनकी शुरुआत कहाँ से हुई? साथ ही साथ हम ये भी जानेंगे की भारत में कौन-कौन आने वाली Coupe SUVs आने वाली हैं?
Upcoming Coupe SUVs in India 2024: Coupe कार क्या होती हैं और इसकी शुरुआत कहा से हुई?
यह जो coupe शब्द है वह फ्रेंच शब्द “कूपर” से बना है जिसका अर्थ होता है “कट”। अब ये कूपे को कट से क्यूं उत्पन्न किया गया है इसको समझने के लिए हमे 200 साल पीछे जाना होगा। आपको बता दें 18th सेंचरी में घोड़ागाड़ी के अंदर दो प्रकार की सीट्स आती थी, एक फ्रंट फेसिंग और दूसरी रियर फेसिंग।लेकिन जब फ्रेंच के लोगो में इन्हीं घोड़ा गाड़ीयों को बीच में से कट कर दिया और इनमें से रियर फेसिंग वाली सीट्स को हटा दिया तो इन घोड़ा गाड़ियों को coupe कहा जाने लगा।
यानी कि coupe एक ऐसे घोड़ा गाड़ी को बुलाया जाता था जिसमें पीछे कोई सीट्स नहीं होती थी बस फ्रंट फेसिंग वाली सीट्स होती थी और इनमें जो विंडो और roof होते थे वो फिक्स्ड होते थे।और इन्हीं घोड़ा गाड़ियों के आधार पर 30 के दशक में शुरुआत में कई कारें आई जो कि दो दरवाजे और दो सीटों वाली हुआ करती थी। जैसे कि फोर्ड की मॉडल 18, जो कि 1937 में आई थी या फिर Buick की 37 जो कि 30 के दशक में आई थी। ये दोनों पहले के ज़मानें कि coupe कार हैं।
उसके बाद 40-50 के दशक में ऐसी गाड़ियां आई जिनमें दरवाजे तो दो है हुए करते थे लेकिन सीट्स चार हुआ करती थीं। अब इन्हीं गाड़ियों को देखते हुए बाद में कई ऐसी coupe गाड़ियां आईं जो कि coupe कहलाने लगी जैसे पोर्शे 911, फेरारी और Mustang और कई फोर सीटर और दो डोर वाली गाड़ियां जैसे कि BMW M8, Rolls Royce Spectre, और Audi A5 coupe जैसी गाड़ियाँ।
तो अब आपको समझ आ ही गया होगा कि दो डोर और फिक्स्ड रूफ वाली कार को coupe कहा जाता है।
जाने 2024 में भारत में कौन कौन सी Coupe SUVs लॉन्च होंगी?
1.Tata Curvv Coupe
टाटा ने भारत में बजट Coupe SUV सेगमेंट में अपना पहला कदम रखा है और उसका नाम है Tata Curvv. हाल ही में, कंपनी ने इस एसयूवी के डीजल वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया है। हालाँकि ये कार फ्रंट से देखने में काफी हद तक नेक्सॉन के फेसलिफ्ट जैसा ही लगता है इस एसयूवी का मुख्य आकर्षण इसके रियर-एंड डिज़ाइन में है।
18 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश-टाइप दरवाज़े के हैंडल, और 2,560 मिमी के व्हीलबेस के साथ 4,308 मिमी की लंबाई भी है। इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम और शानदार लगता है।
Tata Curvv को कई ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहला ऑप्शन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसकी पावर आउटपुट 113hp और 260 Nm टॉर्क है। इसके अतिरिक्त, एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। अंत में, पेट्रोल ड्राइवट्रेन के साथ भी इसे लॉन्च किया जाएगा।
2. Citreon Basalt
फ्रांसीसी वाहन निर्माता बेसाल्ट ने हाल ही में अपनी नई Coupe SUV का पर्दाफाश किया है, जिसे C3 और C3 एयरक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है। यह नई Coupe SUV एक प्रीमियम लुक के साथ आती है और इसे इस साल के दूसरे सत्र में लॉन्च किया जाएगा। इसका exterior C3 एयरक्रॉस के काफी समान होगा, लेकिन यह एक नया डिज़ाइन और मॉडर्न फील के साथ आएगा।
इसमें आधुनिक छत और आधुनिक रियर एंड भी होगा। इसके इंटीरियर और ड्राइवट्रेन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 110 PS की पावर और 205 Nm के पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा, और एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है।
Image Credit: Carwale
Latest post: जाने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़ी 10 बातें जो हमें सीखनी चाहिए
इसे भी देखें: जानिये आज राम नवमी में किस प्रकार हुआ सूर्य तिलक,और जाने क्यों मनाया जाता है रामनवमी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।