TheRapidKhabar

Upcoming Cars in March 2025: मार्च के महीने में धमाल मचाएंगी ये नई गाड़ियां

Upcoming Cars in March 2025: मार्च के महीने में धमाल मचाएंगी ये नई गाड़ियां

Upcoming Cars in March 2025

Upcoming Cars in March 2025: मार्च 2025 ऑटो लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने कई जबरदस्त गाड़ियों की एंट्री होने जा रही है। फरवरी में जहां कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स को अपडेट कर स्पेशल एडिशन लॉन्च किए थे, वहीं अब मार्च में खेल एक कदम आगे बढ़ने वाला है।

Upcoming cars in march 2025

इस बार मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी में है, वहीं वोल्वो भी अपनी फ्लैगशिप SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर पूरी तरह तैयार है।

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं या फिर ऑटो वर्ल्ड की ताजा अपडेट्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो आगे हम आपके लिए मार्च 2025 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।

Upcoming Cars in March 2025: मार्च के महीने में लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां

Maruti e Vitara Electric SUV

Upcoming cars in march 2025

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के साथ EV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। इस गाड़ी की पहली झलक 2025 ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी, जहां इसकी स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम केबिन ने लोगों का ध्यान खींचा था।

Cars in March 2025- हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि मिड-मार्च 2025 तक इसे बाजार में उतारा जा सकता है। कीमत की बात करें तो ई-विटारा की एक्स-शोरूम कीमत करीब 17 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

कुछ डीलरशिप्स ने तो इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है, और कई जगह इसे शोरूम में स्पॉट भी किया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी दो बैटरी पैक ऑप्शन दे सकती है – 49kWh और 61kWh। इतना ही नहीं, इसकी सर्टिफाइड रेंज भी 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है, जो लॉन्ग ड्राइव करने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

MG Cyberster

एमजी मोटर्स ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक 2-डोर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे मार्च 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आने वाली ये कार परफॉर्मेंस के मामले में भी कमाल है।

हाल ही में, साइबरस्टर ने सांभर सॉल्ट लेक पर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.2 सेकंड में पकड़कर देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसमें दमदार 77 kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कुल 510 PS की पावर और 725 nm टॉर्क जनरेट करती है।

Volvo SUV XC90

वोल्वो अपनी फ्लैगशिप SUV XC90 के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में 4 मार्च 2025 को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

इस अपडेटेड मॉडल में नया बंपर, शार्प एलईडी हेडलाइट्स, स्लीक टेललाइट्स और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स जैसे कॉस्मेटिक बदलाव मिलेंगे। केबिन में भी कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे 11.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ।

इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट भी मिल सकता है। शानदार लुक्स और एडवांस फीचर्स के साथ ये SUV लग्जरी सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।

Tata Harrier EV

Upcoming cars in march 2025

टाटा मोटर्स अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक हैरियर SUV को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे 31 मार्च 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी संभावित कीमत करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

2025 ऑटो एक्सपो में टाटा हैरियर EV के प्रोडक्शन वर्जन की झलक देखने को मिली थी, जो काफी हद तक रेगुलर हैरियर जैसी ही लगती है। हालांकि, इसे इलेक्ट्रिक अवतार में खास दिखाने के लिए कई EV-डेडिकेटेड डिजाइन एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं।

फिलहाल पावरट्रेन के सभी डीटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन टाटा ने इतना जरूर कंफर्म किया है कि इस SUV में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा, जो कि ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आएगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो हैरियर EV की मोटर से 500 Nm तक का दमदार टॉर्क मिलने वाला है, जो इसे पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा।

Mercedes-Maybach SL 680

मर्सिडीज 17 मार्च 2025 को अपनी सबसे स्पोर्टी मेबैक कार Maybach SL 680 Monogram Series लॉन्च करने जा रही है। यह ब्रांड का पहला 2-सीटर मॉडल होगा, जिसकी कीमत करीब ₹3 करोड़ (एक्स-शोरूम) रह सकती है।

इस कार का लुक बेहद प्रीमियम है, जिसमें ड्यूल-टोन रेड और ब्लैक एक्सटीरियर, स्लीक LED हेडलाइट्स और 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन में व्हाइट-ग्रे ड्यूल-टोन थीम, 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले और पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 585 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क देता है। यह सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। (Cars in March 2025)

Kia EV6 Facelift

किआ EV6 फेसलिफ्ट मार्च 2025 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है, जिसकी संभावित कीमत 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। इसमें नए LED हेडलाइट्स, अपडेटेड अलॉय व्हील्स, 2-स्पोक स्टीयरिंग और मॉडर्न सेंटर कंसोल जैसे बदलाव मिलेंगे।

फीचर्स में डुअल 12.3 इंच डिस्प्ले, 12 इंच हेड-अप डिस्प्ले और ADAS शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में 84 kWh बैटरी पैक होगा, जो 650 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी।

Images- Twitter

जानिए मार्च में आने वाली बॉलीवुड की 5 फिल्मों के बारे में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल