Upcoming Car Launches May 2025: अप्रैल 2025 भले ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कुछ ठंडा रहा हो, लेकिन मई का महीना कार प्रेमियों के लिए कई खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस महीने भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई या फेसलिफ्टेड कारें लॉन्च करने जा रही हैं।
इनमें एमपीवी, हैचबैक, इलेक्ट्रिक एसयूवी और स्पोर्ट्स कार जैसे सभी सेगमेंट शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस महीने (Upcoming Car Launches May 2025) लॉन्च होने वाली प्रमुख गाड़ियों के बारे में-
Upcoming Car Launches May 2025: मई 2025 में लॉन्च होंगी ये नई कारें, जानिए पूरी लिस्ट!
1. किया कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift)
लॉन्च तिथि: 8 मई 2025
किया मोटर्स अपनी लोकप्रिय एमपीवी कैरेंस को नए अवतार में पेश करने जा रही है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नए एलईडी हेडलैंप्स, फ्रेश फ्रंट ग्रिल, और रिडिज़ाइन्ड बंपर मिलेंगे।
Soon-Launching 2025 Kia Carens Facelift – What We Know So Farhttps://t.co/G562GmIx6K pic.twitter.com/lzD8Q1ZQPN
— GaadiWaadi.com® (@gaadiwaadi) March 31, 2025
साथ ही केबिन में भी बेहतर फीचर्स जैसे बड़ा टचस्क्रीन, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। यह 6 और 7 सीटर विकल्पों में उपलब्ध होगी (Car Launches May 2025), जो फैमिली सेगमेंट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है।
2. टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift)
लॉन्च तिथि: 21 मई 2025
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का पहला बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। इस नए वर्जन में कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए नए एलॉय व्हील्स, शार्प हेडलैंप्स और फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
Tata Altroz Facelift Gets A Launch Date – Price Reveal On 21 May https://t.co/tLkm2fHn02 pic.twitter.com/Pc3FvHFlIv
— RushLane (@rushlane) April 28, 2025
इंजन विकल्पों में 1.2L पेट्रोल और iTurbo वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे। यह कार (Upcoming Car Launches May 2025) उन खरीदारों के लिए खास होगी जो स्टाइल और सुरक्षा दोनों चाहते हैं।
3. एमजी विंडसर ईवी लॉन्ग-रेंज (MG Windsor EV Long-Range)
लॉन्च तिथि: मई के पहले सप्ताह में
एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर का लॉन्ग-रेंज वर्जन लॉन्च करेगी। इसमें बड़ी बैटरी के साथ लंबी ड्राइविंग रेंज मिलेगी, जो शहर और हाइवे दोनों में सफर को आरामदायक बनाएगी।
MG Windsor EV is expected to receive a long range version soon, promising moe range from a bigger battery.
Details here 👇https://t.co/EBReYuaARd
— HT Auto (@HTAutotweets) April 27, 2025
एमजी की यह गाड़ी खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जो सस्टेनेबल और फीचर-लोडेड ईवी की तलाश में हैं।
4. वोल्क्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI)
लॉन्च तिथि: मई के अंतिम सप्ताह में
जर्मन ऑटोमेकर वोल्क्सवैगन अपनी स्पोर्टी हैचबैक गोल्फ GTI को भारत में उतारने जा रही है। यह कार हाई परफॉर्मेंस प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प होगी।
Introducing the 2025 VW Golf 8.5
• Price R 580 900 – R 688 100
• 1.4 TSi Engine
• 110 KW Tiptronic
Let me know what you think 🙂@VolkswagenSA #vwindaba2025 #volkswageninafrica pic.twitter.com/jydPanAj8N
— MrHowMuch (@RealMrHowMuch) February 5, 2025
इसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन, स्पोर्टी सस्पेंशन और प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसकी कीमत थोड़ी ऊंची हो सकती है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह कार निराश नहीं करेगी।
Images- Twitter
मई से लागू हो रहे हैं नए नियम, जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।