TheRapidKhabar

UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर किए गए कड़े इंतजाम

UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर किए गए कड़े इंतजाम

UP Constable Bharti 2024

UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है जो आज से 5 दिनों तक चलेगी। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी 23 अगस्त 2024 को लेकर 24-25 अगस्त और 30-31 अगस्त तक सिपाही भर्ती परीक्षा चलेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गई थी जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में ये परीक्षा दोबारा आयोजित किया जा रहा है।

बताते चले 60,244 पदों की भर्ती के लिए 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होनी है जिसमें पहली पाली 10 से 12 जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी।

UP Constable Bharti 2024: कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल ?

Up constable bharti 2024

48 लाख 17 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 5 दिनों में इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों की संख्या भर्ती पदों की संख्या से कई गुना अधिक होने के बावजूद भी परीक्षार्थियों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कर रही है जिसमें लाखों परीक्षार्थी इस परीक्षा को देने के लिए अलग-अलग जिलों से अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी से कड़ी इंतजाम किए गए।

उत्तर प्रदेश प्रशासन में पेपर लीक को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जबरदस्त इंतजाम किए जा रहे हैं क्योंकि पहली बार पेपर लीक होने के वजह से ही परीक्षा रद्द करने पड़ गई थी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां कड़ी से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

इसी बीच कानपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है की किस प्रकार हजारों की संख्या में परीक्षार्थी ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थी ट्रेन की बोगी के इमरजेंसी डोर से भी सवार होते आ रहे हैं नजर।

उत्तर प्रदेश प्रशासन परीक्षा को लेकर हुई सख्त।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान योगी सरकार परीक्षा को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। ऐसे में प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर पांच दिनों तक कड़ी से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं, इसी के साथ आपको बता दे इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में ज्यादातर परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से हैं।

आपको बताते चले कि इस बार प्रशासन ने भर्ती बोर्ड परीक्षा में कुछ नए बदलाव किए हैं जिसमें मोबाइल, किसी भी प्रकार की घड़ी, परीक्षा के समय ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। हालांकि प्रशासन ने इस बार परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के सभी क्लासरूम में दीवार घड़ी की व्यवस्था की है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

लेटेस्ट पोस्ट: राजस्थान में घूमने लायक कुछ प्रमुख टूरिस्ट स्थल, जिसे देखने हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं।

इसे भी पढ़ें:   सिक्किम में भारी लैंडस्लाइड से तीस्ता पॉवर स्टेशन हुआ तबाह

Image: Twitter

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To