UP Bahraich Wolf Attack Latest News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले समेत 4 जिलों में इन दिनों दहशत का माहौल छाया हुआ है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से आदमखोर भेड़िए का आतंक छाया हुआ है और बहराइच जिले में फिर से भेड़िये ने 7 साल के मासूम और बुजुर्ग को घायल कर दिया है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार भेड़िया ने 7 साल के बच्चे समेत एक बुजुर्ग पर हमला किया है जिसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
UP Bahraich Wolf Attack Latest News: जानिए क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रहने वाले 55 वर्षीय कुन्नू लाल पर सुबह 4:00 बजे भोर में चारपाई पर बैठे कुन्नू लाल के गले पर हमला किया जिसके बाद से कुन्नू लाल ने अपने बचाव में भेड़िए का मुंह पकड़ लिया और इसी बीच शोर मचाने पर भेड़िया भाग निकला।
बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, फिर किया अटैक… 7 साल के बच्चे और बुजुर्ग को बनाया निशाना… सुनिए प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?#WolfAttackinBahraich #Wolfattack #Bahraich #VistaarNews pic.twitter.com/3s0dUwZ6PE
— Vistaar News (@VistaarNews) September 1, 2024
वही दूसरा हमला भेड़िया ने एक सात साल की मासूम बच्ची पर किया जिसमें बच्ची की मां ने बताया कि रात के 1:30 बजे भेड़िया ने बच्ची के गले पर हमला किया इसके बाद से शोर मचाने पर भेड़िया भाग निकला।
हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से सुरक्षा टीम के कड़ी निगरानी में भेड़िए के हमले का कोई भी मामला सामने नहीं आ रहा था जिसके बाद से आज फिर भेड़िए ने हमला करके फिर से साबित कर दिया कि अभी उसका आतंक खत्म नहीं हुआ है।
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक🐺
गांव वाले रातभर जाग कर दे रहे है पहरा
अबतक 8 लोगों की जान गई और दो दर्जन से अधिक घायल
शुरू हो गया ऑपरेशन भेड़िया…🐺#bahraich #UTTARPRADESH #wolfattack@UpforestUp #WildLife pic.twitter.com/52gyW7bZAX
— Sanjeev 🇮🇳 (@sun4shiva) August 28, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी तक कुल मिलाकर 6 भेड़िए थे जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है तो वहीं दो भेड़िए अभी भी पकड़ से बाहर है और अब भेड़ियों ने हमला करना दोबारा शुरू कर दिया है।
आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Wolf Attack in Bahraich: Forest Department Captures Deadly Predator That Killed 8 People in Uttar Pradesh (Watch Video)
Read more👇https://t.co/gPa5OcCZ2C#WolfAttackinBahraich #BahraichWolves #Bahraich #UttarPradesh #Viralvideo
— Lokmat Times (@lokmattimeseng) August 29, 2024
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेडिया के आतंक से अब तक आठ लोगों की जाने जा चुकी है तो वहीं 2 दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर से भेड़िये ने हमला करके लोगों के बीच फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। बचे हुए दो भेड़ियों में एक ने कल रात फिर से गांव वालों पर हमला किया जिसमें भेड़िए ने एक बुजुर्ग और एक 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया।
इसी बीच गांव वालों की रातों की नींद उड़ गई है और हर दिन गांव वाले दहशत में जी रहे हैं कि कब-किस पर भेड़िए हमला कर दे। बीते 48 दिनों से आदमखोर भेड़ियों उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक छाया हुआ है, जो झुंड में एक साथ शिकार पर निकलते हैं और बच्चों के साथ-साथ बड़ों पर भी हमला कर दे रहे हैं। वुल्फ रेस्क्यू टीम ने अब तक 6 में से चार भेड़ियों को पकड़ लिया है तो वहीं दो भेड़ियों की अभी भी तलाश जारी है।
लेटेस्ट पोस्ट: पेट और सीने के जलन को कैसे ठीक करें
इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे
Image: Unsplash
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।