TheRapidKhabar

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक होटल के बाहर दिग्गज कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से पूरे न्यूयॉर्क में अफरातफरी मच गई।

दरअसल यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की एक मीटिंग को अटेंड करने के लिए सीईओ ब्रायन थॉम्पसन न्यूयॉर्क आए हुए थे। हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गया।

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या

Unitedhealthcare ceo fatally shot in new york

कहां हुई घटना

न्यूयॉर्क में मीटिंग के लिए आए यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन मैनहट्टन के होटल में मीटिंग के लिए जा ही रहे थे कि होटल के बाहर ही उनकी गोली मार दी गई। होटल के कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सीसीटीवी में दिखा हमलावर का चेहरा

न्यूयॉर्क पुलिस ने होटल के बाहर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उन्हें एक आदमी घटना के समय दिखा। उसे ब्रायन थॉम्पसन का पीछा करते हुए और गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा था। उसने अपना चेहरा ढक रखा था।

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे सीईओ

यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन न्यूयॉर्क में कंपनी की सालाना होने वाली कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे। वह 50 साल के थे और कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे। कई वर्षों तक काम करने के बाद वर्ष 2021 में ब्रायन थॉम्पसन इस कंपनी के सीईओ बने थे।

अमेरिका की दिग्गज हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी

आपको बता दें कि यूनाइटेड हेल्थकेयर अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी है। यह यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक की एक यूनिट है। इसके अलावा इस ग्रुप ने अपना कारोबार हेल्थ से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों में फैलाया हुआ है। यह कंपनी अमेरिका सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी का हेडक्वार्टर अमेरिका के मिनिसोटा में स्थित है।

Unitedhealthcare ceo fatally shot in new york

हजारों लोगों को रोजगार देती है कंपनी

UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की एक यूनिट यूनाइटेड हेल्थकेयर ही अमेरिका सहित पूरे विश्व के अलग अलग देशों में हर साल हजारों लोगों को रोजगार देती है।

पुलिस ने रखा इनाम

Unitedhealthcare ceo fatally shot in new york

हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस ने हत्या करने वाले व्यक्ति पर दस हजार डॉलर का इनाम रखा है। पुलिस के अनुसार टारगेट करके सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या की गई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।


Image: CNBC & Twitter

लंबे बाल चाहिए तो करें ये उपाय

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To